राह चलती महिला के मोबाइल ठगी करने वाला शातिर ठग गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त स्कूटर व धोखाधड़ी से प्राप्त 02 मोबाइल फोन बरामद
(संवाददाता NewsExpress18)
दिनांक 22 फरवरी 2021 को थाना बसंत बिहार महिला हेल्प डेस्क पर शिकायत कर्ता वर्षा कुमारी पुत्री श्री राकेश कुमार निवासी 203 फेस 2 बसंत बिहार, देहरादून द्वारा सूचना दर्ज कराई कि दिनांक 21 फरवरी को अपनी माता के साथ FRI गेट से बसंतबिहार की तरफ शाम के समय आ रही थी जैसे ही बसंत बिहार बिजली घर पर पहुंची। एक अज्ञात स्कूटर सवार व्यक्ति द्वारा विपत्ति में होने का बहाना बनाकर उनसे मोबाइल मांगा और मौका देख कर शिकायतकर्ता का मोबाइल ठग कर फरार हो गया, शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर अविलंब अभियोग पंजीकृत कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा महिलाओं के साथ ठगी करने वाले शातिर ठग के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देशन दिए गए उक्त क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के प्रवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बसंत बिहार द्वारा थाना स्तर पर संयुक्त टीम गठित की गई, जिनके द्वारा-
1- घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज देख कर हुलिया प्राप्त किया
2- अभियुक्त की स्कूटी की पहचान कर रूट निर्धारित किया गया
3- पूर्व के संदिग्ध शातिर नटवर लाल ठगो से पूछताछ की गई
जांच पड़ताल के दौरान संदिग्ध के नाम/पते की जानकारी गोविन्द सिंह उर्फ बैट्री निवासी शास्त्री नगर खाला थाना बसंत बिहार के रूप में होने पर अभियुक्त को शास्त्री नगर खाला से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से वादी का मोबाइल फोन Redmi A8 व एक अन्य मोबाइल फोन oppo मय घटना में प्रयुक्त स्कूटर सहित बरामद किया गया । अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार दाखिल किया गया।
नाम पता अभियुक्त:-
गोविन्द सिंह उर्फ बैट्री पुत्र जयपाल सिंह नि शास्त्री नगर खाला थाना बसंत बिहार उम्र 23 वर्ष
विवरण पूछताछ अभियुक्त:-
अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि गलत संगति के कारण शराब,जुए का आदि हो गया कई दफा अवैध चाकू, चोरी के अपराध में गिरफ्तार हो चुका है लोगो से लिए उधार की पूर्ति के लिए दिनांक 21.02.21 की शाम 5 बजे fri गेट से बसन्त बिहार की तरफ आती महिला को रोक कर अपनी मजबूरी बता कर अर्जेंट कॉल करने के लिए फोन मांगा और मौका देखकर फोन लेकर इंदिरा नगर की तरफ फरार हो गया इसे ओन्ने पोन्ने दाम पर बेच कर लोगो के उधार वापस करने थे अभियुक्त से बरामद एक अन्य फोन को भी इसी प्रकार अज्ञात व्यक्ति के साथ भी ठगी करना बताया जिसकी जानकारी करने का प्रयास किया जा रहा है।
बरामदगी विवरण
1- वादिनी से ठगी कर प्राप्त किया मोबाइल redmi फोन
2- एक अन्य मोबाइल ओप्पो फोन
3- घटना में प्रयुक्त स्कूटर Ua07 3385
आपराधिक इतिहास अभियुक्त
1- मु0अ0स0 25/14 धारा 25आर्म्स एक्ट थाना बसन्त बिहार
2-मु0अ0स0 39/21 धारा 406,420,411 आईपीसी थाना बसन्त बिहार
3- मु0अ0स0 205/19 धारा 379,411 आईपीसी थाना प्रेमनगर
गिरफ्तारी टीम
1-उ0नि0 जगदम्बा प्रसाद
2-का0शादाब
4-का0राहुल
5-का0राजीव थाना बसंत बिहार देहरादून।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)