रन फोर यूनिटी मैराथन के लिए पुलिस ने कसी कमर : करन सिंह नगन्याल, पुलिस उपमहानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र
(विकास गर्ग)
देहरादून। करन सिंह नगन्याल, पुलिस उपमहानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र तथा दलीप सिंह कुँवर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस लाइन देहरादून में दिनांक: 30-10-22 को आयोजित की जाने वाली देहरादून मैराथन के अवसर पर समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों की ब्रीफिंग ली गयी। जिसमें सभी अधिकारी/कर्मचारीगणों को निम्न लिखित निर्देश जारी किये गये ।
01: समस्त पुलिस बल उक्त मैराथन को सफल बनाने हेतु समय प्रात: 06 बजे से अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचेंगे।
02: ड्यूटी के दौरान सभी उच्च कोटी का टर्न आउट धारण करेंगे।
03: आवश्यक सेवाओं: एम्बुलेंस, फायर सर्विस आदि का विशेष ध्यान रखते हुए उन्हें सही मार्ग से बिना किसी बाधा के रवाना करना सुनिश्चित करेंगे।
04: ड्यूटीरत पुलिस बल यह सुनिश्चित कर ले कि मैराथन हेतु निर्धारित मार्ग पर गौ वंश, आदि कोई भी पशु न आने पाये।
05: मुख्य मार्ग पर आने वाले लिंग मार्गों पर बैरियर लगाकर सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी वाहन, पशु मैराथन के दौरान मुख्य मार्ग पर न आने पाये।
06: मैराथन के दौरान आम जनमानस को किसी भी प्रकार से किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे, यदि किसी को पुलिस सहायता की आवश्यकत पडती है तो उसे तत्काल यथा सम्भव सहायता प्रदान की जाये।
07: कार्यक्रम स्थल व मुख्य मार्ग पर समय से बम डिस्पोजल स्क्वाड से एण्टी सबोटाज चैकिंग करा ली जाये।
08: कार्यक्रम हेतु निर्धारित मार्ग पर किसी भी प्रकार का कूडेदान न रहे, इसके लिये समय से सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित करना सुनिश्चित करें।
ब्रीफिंग के पश्चात समस्त पुलिस बल द्वारा रिहर्सल की गयी, रिहर्सल के दौरान श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र महोदय एवं श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी ड्यूटी प्वाइंटो को चैक करते हुए ड्यूटीरत अधिकारी/कर्मचारीगणों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
मैराथन को सफल बनाने हेतु कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन रेसकोर्स देहरादून को 05 जोन तथा 15 सैक्टर में विभाजित किया गया है। जिसमें पुलिस अधीक्षक: 01, क्षेत्राधिकारी 05, निरीक्षक 06, उ0नि0 28 म0उ0नि0 08 मुख्य आरक्षी 11 आरक्षी 134 तथा 40 महिला आरक्षियों को नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु पूरे मैराथन मार्ग को 05 जोन में विभाजित किया गया है। जिसमें पुलिस अधीक्षक 01, क्षेत्राधिकारी: 03, निरीक्षक 08, उ0नि0 42, म0उ0 14, मुख्य आरक्षी 14, आरक्षी 227, 38 म0आरक्षी 02 कम्पनी पीएसी, 08 सीपीयूकर्मी तथा 25 होमगार्डस को नियुक्त किया गया है।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18tv@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)