राजस्व क्षेत्र डांगचौरा से गुमशुदा महिला को कीर्तिनगर पुलिस ने विवेचना हस्तांतरण होते ही किया बरामद।
(संवाददाता News Express18)
कीर्तिनगर । दिनांक 04.10.24 को राजस्व थाना क्षेत्र डांगचौरा में एक महिला की गुमशुदगी 02/2024 धारा 140(3 )दर्ज की गई थी, महिला संबंधी प्रकरण होने के कारण विवेचना दिनांक 6/10/2024 को कीर्तिनगर पुलिस को हस्तांतरित हुई। उक्त अभियोग की विवेचक सुषमा रावत द्वारा गुमशुदा के मोबाइल की सीडीआर प्राप्त कर विश्लेषण किया गया और लोकेशन ट्रेस की गई । पुलिस द्वारा उक्त महिला को श्रीनगर बस अड्डे से सकुशल बरामद किया गया , पूछताछ पर उक्त महिला ने पति से नाराज होकर बिना किसी को बताए घर छोड़ना बताया है। उक्त महिला को उसके पिता के सुपुर्द किया गया।
नाम पता गुमशुदा
गुमशुदा मोहिनी देवी(काल्पनिक) पत्नी दीपक नि0 तहसील कीर्तिनगर जनपद टिहरी गढ़वाल ।
पुलिस टीम
एसएसआई कुंवर राम
एसआई सुषमा राव