रायपुर पुलिस ने पेट्रोल पंप लूट के आरोपी को किया गिरफ्तार

रायपुर पुलिस ने पेट्रोल पंप लूट के आरोपी को किया गिरफ्तार

(विकास गर्ग)
देहरादून। रायपुर पुलिस द्वारा पेट्रोल पंप से लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल व लूट की धनराशि के 4000/-रु0 नकद बरामद कर पंजाब प्रान्त से गिरफ्तार किया।

विवरण घटना व अभियोग

दिनांक 21/12/21 को भुवनेश्वर पुत्र महादेव बहुगुणा निवासी रायपुर किद्दुवाला देहरादून ने थाना रायपुर आकर शिकायती प्रा0पत्र दाखिल किया गया, जिसमे शिकायतकर्ता द्वारा दिनाँक 8/12/2021 महादेव फ्यूल लाडपुर पर एक अज्ञात युवक जो सफेद रंग की यामाहा मोटर साईकिल नं- UP 14DV-6097 पर आया व पट्रोल पम्प सेल्स मैन से रुपए छिन कर भाग जाना अंकित किया गया।

गठित टीम को स्थापित सूचना तन्त्र के माध्यम से प्राप्त सूचना व सीसीटीवी फुटैज के आधार पर अभि0 को दिनाँक 29.12.2021 को पंजाब प्रान्त के लुधियाना जनपद ग्राम-मडियानी, मुल्लनपुर से अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल सं0 UP 14BV-6097 यामाहा FZS रंग सफेद व नीली तथा लूट धनराशि के 4000/-रु0* नकद बरामद कर गिरफ्तार किया गया । विवेचक द्वारा मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411 आईपीसी की वृद्धि की गई।

अभि0 से पूछताछ संक्षिप्त विवरण

गिरफ्तार किये गये अभियुक्त से पूछताछ की गई तो बताया कि मैंने दिनांक 8/12/2021 को समय करीब 3:00 बजे दिन में अपने भाई की मो0सा0 UP14BV6097 FZs यामाहा कंपनी में सवार होकर महादेव फ्यूल्स लाडपुर देहरादून में सेल्समैन से लूट की थी मैंने सेल्समैन जब अपने तेल बिक्री के रुपये गिन रहा था तो मैंने झटके से पैसे छीने लूट की और मैं मोटरसाइकिल से पैसे लेकर फरार हो गया था जब मैंने दूर जाकर लूटे हुये रुपये गिने तो वह 5000/- थे तथा छिने गये रूपयो मे काफी रूपये घटना के वक्त रास्ते मे ही गिर गये, उन रुपयों में से कुछ रुपये खर्चा हो गए हैं। मुझे जानकारी हो गयी थी कि रायपुर पुलिस मुझे तलाश कर रही है इसलिए मे देहरादून से घटना कर गिरफ्तारी से बचने के लिए लुधियाना ग्राम-मडियानी, मुल्लनपुर आ गया था।

बरामदगी/अभियुक्त विवरण

अभियुक्त नितिन कुमार पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी डी- 64 गणेश कुंज अपार्टमेंट, नवीन पार्क, श्याम पार्क एक्सटेंसन साहिबाबाद, गाजियाबाद उ0प्र0 उम्र 23 वर्ष

बरामदगी विवरण

01-घटना में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल सं0 UP 14BV-6097 यामाहा FZS रंग सफेद व नीली
02- लूट धनराशि के 4000/-रु0 नकद
अभि0 के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध मे SCRB व NCRB मे जानकारी प्राप्त की जा रही है ।

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18tv@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *