रुड़की पुलिस ने पकड़ा नकली दवाइयों का जखीरा, लगभग डेढ़ करोड रुपए की कीमत

(संवाददाता NewsExpress18)

रुड़की। रुड़की गंगनहर पुलिस और ड्र्ग्स विभाग को एक बड़ी सफलता मिली।

शनिवार देर रात संयुक्त टीम ने एक दवाई फैक्ट्री में छापेमारी कर नकली दवाईयों का ज़खीरा बरामद किया है।

मौके से दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। साथ ही फैक्ट्री से करीब साढ़े चार लाख रुपये भी बरामद किए गए है।

इस दौरान करीब डेढ़ करोड़ की नकली दवाई भी बरामद की गई है। पुलिस ने फैक्ट्री में मौजूद फैक्ट्री संचालक और उसके सहयोगी को भी गिरफ्तार किया गया।

गंगनहर कोतवाली पुलिस को सूचना  मिली की क्षेत्र में एक बिना लाइसेंस दवाई फैक्ट्री संचालित हो रही है।

पुलिस और ड्र्ग्स विभाग की टीम का गठन किया गया और वीआर फार्मा नामक फैक्ट्री में छापेमार कार्यवाही की गई।

यंहा से कई ब्रांडेड कम्पनियों की नकली दवाई जिनकी औसतन कीमत करीब डेढ़ करोड़ बताई गई है।

कार्यवाही के दौरान फैक्ट्री से करीब साढ़े चार लाख की नगदी भी बरामद हुई।

पुलिस टीम ने दो आरोपी परवीन त्यागी व कपिल त्यागी को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई, जहां दोनों आरोपियों को पूछताछ की गई।

आज रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह ने बताया कि पुलिस के लिए ये बड़ी उपलब्धि है।

बड़ी ही सतर्कता के साथ कार्यवाही को अंजाम दिया गया और एक बड़े काले कारोबार का पर्दाफ़ाश किया गया।

एसपी देहात ने बताया इस कार्यवाही में डेढ़ करोड़ की नकली दवाई बरामद हुई।

इसके साथ ही इस मामले में गहनता से जांच की जाएगा, जिसकी भी संलिप्तता पाई जाएगी उसकी गिरफ्तारी भी की जाएगी।

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *