रैकी कर सड़को पर खड़े वाहनों के शीशे तोड़कर चोरी करने वाले गैंग का पुलिस ने किया खुलासा

रैकी कर सड़को पर खड़े वाहनों के शीशे तोड़कर चोरी करने वाले गैंग का पुलिस ने किया खुलासा

(विकास गर्ग)
देहरादून। बीती 18-10-21 को ऋषभ शाह पुत्र देवेंद्र शाह निवासी नारायण विहार, निकट बचपन प्ले स्कूल, थाना पटेलनगर देहरादून ने थाना बसंत विहार पर सूचना अंकित कराई कि वह अपनी कार संख्या UK 04 R- 0312 को शाम के समय अलकनन्दा एन्क्लेव जीएमएस रोड पर खड़ी करके दुकान से सामान लेने गए थे, थोड़ी देर बाद वापस आकर देखा तो कार का बायें तरफ का शीशा टूटा हुआ था और पिछली सीट पर रखा बैग, जिसमें एक लेपटॉप, अन्य सामान एवम नकदी आदि थी, को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है।

इस सूचना पर थाना बसत विहार पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा उक्त घटना के अनावरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, जिनके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर के निकट निर्देशन एवम क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बसन्त विहारके नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

उक्त टीम द्वारा अपना मुखबिर तन्त्र सक्रिय करते हुए संदिग्धो से पूछताछ की गई एवम घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया तो एक कार स्विफ्ट डिजायर सन्दिग्ध प्रतीत हुई, जिसके नंबर को फ़िल्टर कराया गया तो उक्त कार दिल्ली नंबर की होना पाई गई, जिस पर उक्त कार की तलाश हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय करते हुए उक्त वाहन के सम्बंध में जानकारी एकत्रित की गई, जिसके आधार पर दिनांक 13-11-21 की सांय को घटना में संलिप्त उक्त वाहन सहित 03 अभियुक्तगण क्रमशः 1. मनीष उर्फ मोनू 2. संदीप चौहान एवम 3. महेंद्र कुमार को चोरी किये गए माल सहित बुराड़ी , नई दिल्ली से गिरफ्तार करने में पुलिस टीम को सफलता प्राप्त हुई।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण

  1. मनीष उर्फ मोनू पुत्र धर्मेन्द्र निवासी ग्राम मुखमेल पुर थाना अलीपुर जिला नार्थ दिल्ली हाल निवासी अमृत विहार बुराड़ी, थाना नार्थ दिल्ली, उम्र 27 वर्ष।
  2. संदीप चौहान पुत्र दयाराम चौहान निवासी संतनगर गली न. 102 थाना बुराड़ी, जिला नार्थ दिल्ली, उम्र 30 वर्ष।
  3. महेंद्र कुमार उर्फ फौजी पुत्र पारस नाथ निवासी ग्राम बोदरी थाना जौनपुर जिला वाराणसी, उत्तर प्रदेश हाल 77/21 सत्य बिहार कॉलोनी थाना बुराड़ी जिला नार्थ दिल्ली, उम्र 30 वर्ष। पूछताछ का संछिप्त विवरण

अभियुक्तगणों ने पूछताछ पर बताया कि यह तीनो आस पास ही रहते है, लॉकडाउन में हमारे पास कोई काम नही था तो हम तीनों ने मिलकर जल्दी पैसे कमाने की सोची और हम हमारे मोहल्ले के मोहित वालिया से मिले, जिसने हमे बताया कि बड़े- बड़े शहरों में लोग कार में कीमती सामान रखते है और सामान को कार में छोड़कर चले जाते है, जिसका शीशा तोड़कर उनमें रखा कीमती सामान चोरी करके उसको बेचकर अच्छा पैसा मिल जाता है, जिस पर हमें लालच आ गया और फिर हमने दिल्ली में कई जगह ऐसे घटनाये की, जिससे हमें ठीक ठाक पैसा मिला। उसके बाद हमने पिछले महीने देहरादून घूमने और यहाँ पर भी घटना करने की योजना बनाई। योजना के मुताबिक पिछले महीने हम तीनों संदीप की कार, जिसे हम घटना में प्रयोग करते है, से देहरादून आये और फिर जब हम देहरादून में घूम रहे थे तो एक कार में बैग रखे दिखाई दिए, जिसका गुलेल से शीशा तोड़कर हमने बैग चोरी कर लिए थे। हमे कार से जो भी लेपटॉप या मोबाइल आदि समान मिलता है, उसे महेंद्र olx एवम अन्य लोगों को अच्छी कीमत में बेच देता है और फिर हम तीनों पैसा आपस में बांट लेते है।

हमारे पास से 05 अन्य लेपटॉप जो मिले है, वो भी हमने ऐसे ही कार का शीशा तोड़कर दिल्ली में अलग- अलग जगहों से चोरी किये थे, जिन्हें हम बेचने के लिए जा रहे थे कि पकड़े गए।

बरामदगी
थाना बसंतविहार की घटना से संबंधित

  1. एक लेपटॉप hp कंपनी
  2. एक माउस, एक चार्जर
  3. एक रबर गुलेल
  4. दो बैग
  5. आधार कार्ड आदि (वादी के)
  6. घटना में प्रयुक्त कार स्विफ्ट डिजायर नंबर DL 8CAG- 5374

अन्य घटनाओं से संबंधित 05 लेपटॉप विभिन्न कंपनी के, जिनको दिल्ली से विभिन्न स्थानों से चोरी करना बताया, जिनके संबंध में जानकारी की जा रही है।
कुल बरामद लेपटॉप की संख्या- 06
बरामद माल की कुल अनुमानित कीमत करीब 1 लाख 60 हजार रुपये।

पर्यवेक्षण अधिकारी

  1. सरिता डोभाल, पुलिस अधीक्षक नगर , देहरादून।
  2. शेखर सुयाल , क्षेत्राधिकारी नगर , देहरादून।

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18tv@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *