लोगों के कपड़ों पर गंदगी लगाकर बहाने से करते थे चोरी,शातिर गैंग दो चोर गिरफ्तार
(विकास गर्ग)
ऋषिकेश।लोगों के कपड़ों पर गंदगी लगाकर साफ करने के बहाने बातों में उलझा कर सामान चोरी करने वाले गैंग के दो शातिर चोर गिरफ्तार।
कोतवाली ऋषिकेश में वादी अरविंद मोहन कुडीयाल कार्यालय प्रभारी उत्तराखंड कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड विस्तार पटल गुमानीवाला ऋषिकेश देहरादून के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई कि दिनांक 15 दिसंबर 2021 को मैं व मेरे कैशियर रविंद्र राणा बैंक बंद करके काले रंग के बैग में जिसमें बैंक के अकाउंट ओपनिंग फॉर्म, रविंद्र राणा का आई कार्ड, नकदी, बैंक के कैश सेफ व मैन के दरवाजे की चाबियां थी अपने अलग-अलग वाहनों से लेकर ऋण वसूली हेतु जा रहे थे तो रास्ते में एक व्यक्ति ने रविंद्र राणा को रोककर कहा कि आपकी जैकेट पर मिट्टी व गंदा सा पदार्थ लगा है तो रविंद्र राणा ने अपनी मोटरसाइकिल रोककर बैग उतार कर मोटरसाइकिल पर बैग रखकर जैकेट साफ करने लगा जैकेट साफ करने के बाद रविंदर राणा ने देखा बैग किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उठा लिया गया है|
कृपया हमारी रिपोर्ट दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई करने की कृपा करें| शिकायतकर्ता की उक्त शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या- 581/2021 धारा-379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कर घटना की जानकारी उच्च अधिकारी गणों को दी गई।
इस घटना की गंभीरता के दृष्टिगत उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा तत्काल टीम गठित करते हुए, मुकदमे के शत-प्रतिशत अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु आदेश दिए गए। जिस पर पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निकट पर्यवेक्षण में
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा एक पुलिस टीम गठित कर निम्नलिखित दिशा निर्देश दिए।
1- वादी से घटना की समस्त जानकारी लेकर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से निरीक्षण करना।
2- पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में संलिप्त अभियुक्तों के विषय में जानकारी हासिल कर उनका सत्यापन करना।
3- सादे वस्त्रों में पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर तंत्र सक्रिय करना।
उच्च अधिकारी गणों से प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन करते हुए गठित पुलिस टीम द्वारा
1- घटनास्थल के आसपास व आने जाने वाले रास्तों पर लगे लगभग 23 सीसीटीवी कैमरे का बारीकी से निरीक्षण किया गया।
2-जेल से छूटे व ऐसे अपराधों में संलिप्त 12 पुराने संदिग्ध अभियुक्तों से पूछताछ कर जानकारी हासिल की गई।
3-सीसीटीवी से प्राप्त फोटो वीडियो के आधार पर मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया|
4-कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत जगह-जगह पर चेकिंग अभियान चलाया गया।
उपरोक्त किए गए कार्यों से महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल कर पुनः मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया जिसके पश्चात दिनांक 31 दिसंबर 2021 को मुखबिर की सूचना पर श्यामपुर से अभियोग उपरोक्त से संबंधित दो अभियुक्तों को चोरी किए गए माल सहित गिरफ्तार किया गया।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18tv@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)