वाहन चोर गिरफ्तार,कब्जे से चोरी का एक दुपहिया वाहन बरामद

वाहन चोर गिरफ्तार,कब्जे से चोरी का एक दुपहिया वाहन बरामद

देहरादून। प्राप्त जानकारी के अनुसार 25/10/23 को वादी उमेश अरोडा पुत्र बृजमोहन अरोडा निवासी 41 दसमेश पुरी इन्दिरा गाँधी मार्ग, कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून द्वारा कोतवाली पटेलनगर पर एक लिखित प्रार्थना पत्र अपनी स्कूटी सं0-UK07AQ-0823 हनुमान मन्दिर बैंक ऑफ बडौदा के सामने से चोरी हेने के सम्बन्ध मे दाखिल किया गया, जिस पर तत्काल संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 26-10-2023 को घटना में शामिल अभि0 रजत सक्सैना को चोरी की गई स्कूटी सं0- UK 07 AQ-0823 सहित कमला पैलेस से गिरफ्तार किया गया।

नाम पता अभियुक्त

1- रजत सक्सैना पुत्र रमेश सक्सैना निवासी कस्बा फुवाया थाना फुवाया जिला शाहजहाँपुर, उत्तर प्रदेश हाल पता ब्रहमपुरी, कोतवाली पटेलनगर, जनपद देहरादून, उम्र 22 वर्ष ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *