शहर क्षेत्र में हुयी थी चोरी की दो घटनायें, अभियुक्त गिरफ्तार, माल भी बरामद

श्रीनगर की चोरियों का पर्दाफाश अभियुक्त गिरफ्तार
शहर क्षेत्र में हुयी थी चोरी की दो घटनायें
गिरफ्तार अभियुक्त से चोरी का माल भी बरामद

(संवाददाता NewsExpress18)

श्रीनगर। महेन्द्र सिंह बिष्ट एजेन्सी मोहल्ला S/o स्व. L.S बिष्ट एजेन्सी मोहल्ला श्रीनगर, जनपद पौड़ी गढ़वाल ने एक शिकायती प्रार्थाना पत्र दिया कि दिनांक 17.12.2020 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे घर के अन्दर से ज्वैलरी व रूपये चोरी कर ली है जिस आधार पर कोतवाली श्रीनगर में मु0अ0सं0-75/2020 धारा 380 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, महोदया जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा आमजमानस के साथ हो रही चोरी की घटनाओ को गम्भीरता से लेते हुये तत्काल अभियोगो के सफल निस्तारण करने हेतु आदेशित किया गया जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्रीनगर मनोज रतूडी के नेतृत्व व0उ0नि0 रणवीर चन्द्र रमोला, उ0नि0 इन्द्रजीत राणा मय पुलिस टीम का गठन किया।

गठित टीम द्वारा आज दिनांक 24.12.2020 को अभियोग में संलिप्त मुख्य़ अभियुक्त जावेद अहमद बट्ट उर्फ मेहराजूद्दीन पुत्र स्व0 मौहम्मद रमजान को चोरी किये गये माल के साथ फरासू हनुमान मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि मैं और मेरा छोटा भाई श्रीनगर के होटल कोजी में रुके हुये थे दिनांक 17.12.2020 को हम पैदल चलकर रुद्रप्रयाग जाने वाली रोड़ पर निकले इसी दौरान हमने देखा कि एक घर के लोग बाहर निकले है मैने अपने भाई को पहरा देने के लिए कहा और मैं अन्दर गया और आलमरी तोड़कर नगदी व ज्वैलरी चोरी करके बाहर निकल गये इसी प्रकार हमने 04 माह पूर्व भी श्रीनगर में एक घर में चोरी की थी। जिस सम्बन्ध में जयानन्द नौटियाल निवासी डाक बंगला कालोनी श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल ने एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि किसी अज्ञात व्यकित द्वारा मेरे घर में चोरी की है जिस आधार पर कोतवाली श्रीनगर पर मु0अ0सं0 75/2020 धारा 380 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

दोनों अभियोग में जावेद अहमद और उसके भाई शहराजुद्दीन द्वारा ही चोरी करना बताया गया अभियुक्त का भाई शहराजुद्दीन को चोरी के मामले में जनपद चमोली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गणों के विरुद्ध जनपद रुद्रप्रयाग/चमोली में भी चोरी के अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही हैश्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु रू0 2500/- का नगद पर घोषित किया गया

अपराध करने का तरीका

मैं व मेरा छोटा भाई सहराजूद्दीन उर्फ राजू जम्बू कश्मीर से टावर लगाने के लिए उत्तराखण्ड आये थे, हम लोग घूमकर घरो की रेकी करते थे और कम समय में चोरी करके निकल जाते थे व घटना से पूर्व मोबाईल फोन को बंद कर देते थे बंद मोबाईल को कान पर लगाते थे जिससे लोगो को हम पर शक न हो इस दौरान चोरी के दौरान एक व्यक्ति बाहर पर निगरानी रखता है।

नाम पता अभियुक्तगण

  1. जावेद अहमद बट्ट उर्फ मेहराजूद्दीन पुत्र स्व0 मौहम्मद रमजान निवासी ग्राम गुडेकडा तहसील/थाना गुंदो जिला डोडा जम्बू कश्मीर हाल निवासी 381 गुरुरामदास नगर ताजपुर रोड़ जेलचुंगी रोड़ मेहमान खुर्द मुद्दीन कलान लुधियाना पंजाब उम्र-26 वर्ष।
  2. शहराजुद्दीन उर्फ राजू पुत्र स्व0 मौहम्मद रमजान निवासी ग्राम गुडेकडा तहसील/थाना गुंदो जिला डोडा जम्बू कश्मीर हाल निवासी 381 गुरुरामदास नगर ताजपुर रोड़ जेलचुंगी रोड़ मेहमान खुर्द मुद्दीन कलान लुधियाना पंजाब उम्र-23 वर्ष।
    आपराधिक इतिहास
  3. मु0अ0स0 55/2020 धारा 380/411 भादवि0 कोतवाली श्रीनगर।
  4. मु0अ0स0 75/2020 धारा 380/411 भादवि0 कोतवाली श्रीनगर।
  5. मु0अ0स0 02/2020 धारा 380/454 भादवि0 थाना रुद्रप्रयाग जनपद रुद्रप्रयाग।
  6. मु0अ0स0 40/2020 धारा 380/454/411 भादवि0 थाना चमोली जनपद चमोली ।

पंजीकृत अभियोगः

  1. मु0अ0सं0 55/2020 धारा 380/411 भादवि0 कोतवाली श्रीनगर।
  2. मु0अ0सं0 75/2020 धारा 380/411 भादवि0 कोतवाली श्रीनगर।

बरामद माल:-
मु0अ0सं0-55/2020 धारा 380/411 भादवि0 से सम्बन्धित

  1. एक हार पीली धातु
  2. नथ पीले धातु की लाल सफेद रंग के मोती लगे हुये
  3. मंगल सुत्र बड़ा वाला लाल रंग के मोती लगे हुये
  4. मंगल सुत्र बड़ा वाला काले रंग के मोती लगे हुये
  5. दो कंगन पीली धातु के
  6. एक अगुठी जेन्ट्स पीली धातु की
  7. एक अगुठी लेडिज पीली धातु की
    (कुल कीमत करीब-3,80,000/-)

मु0अ0सं0-75/2020 धारा 380/411 भादवि0 से सम्बन्धित

  1. एक जोड़ी पाजेब पीली धातु के
  2. एक फोन व रंग लाल LAVA
  3. रुपये-5200/- नगद
    (कुल कीमत करीब-16,000/-)
    (कुल बरामदगी-3,96,000/- तीन लाख छियानवें हजार रुपये)

पुलिस टीमः

  1. प्रभारी निरीक्षक मनोज रतुडी
  2. व0उ0नि0 रणवीर चन्द्र रमौला
  3. उ0नि0 इन्द्रजीत राणा
  4. उ0नि0 रफत अली
  5. कान्स0 हरीश (सीआईयू)
  6. कान्स0 फिरोज
  7. कान्स0 अमरजीत
  8. कान्स0 35 नापु0 आनन्द प्रकाश
  9. कान्स0 87 नापु0 संजय कुमार
  10. कान्स0 177 नापु0 मनोज भट्ट
  11. कान्स0 78 नापु0 बृजमोहन भट्ट
  12. कान्स0 16 नापु0 पूरण सिंह बिष्ट

पौड़ी गढ़वाल पुलिस के सोशल मीडिया साइट्सः-
Facebook Account– Ssppauri
Facebook Page– Pauri Garhwal Police
Instagram Account– pauri_garhwal_police
Twitter Account– @ssppauri
YouTube– Pauri Garhwal Police

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *