सावधान कोविड कर्फ्यू अभी हटा नही,इन शर्तों के साथ एक हफ्ता बढ़ेगा
प्रदेश में एक हफ्ते ओर बढ़ेगा कोरोना कर्फ्यू!
क्या मिलेगी छूट जानिए…
उत्तराखंड सरकार अभी पूरी तरह से अनलॉक के पक्ष में नही है।
कुछ रियायतें के साथ एक हफ्ते और कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने जा रही है।
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में भले ही गिरावट आ गयी हो लेकिन उत्तराखंड सरकार थोड़ी ढील के साथ कोरोना कर्फ्यू एक हफ्ते आगे बढ़ाने जा रही है। प्रदेश सरकार अभी पूरी तरह से अनलॉक की व्यवस्था को लागू करने के पक्ष में नहीं है। इसमें वर्तमान में लागू रियायत को बरकरार रखने के साथ ही शापिंग माल खोलने की छूट दी जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक कोविड कर्फ्यू के संबंध में मानक प्रचालन कार्यविधि (एसओपी) सोमवार शाम तक जारी होने की संभावना है।
प्रदेश में कोविड के मामले जरूर घटे हैं, मगर खतरा अभी टला नहीं है क्योंकि देश प्रदेश में कोराना संक्रमण की तीसरी लहर की संभावना जताई जा रही है। जिसको देखते हुए प्रदेश सरकार किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती। सरकार के लिए प्रदेश वासियों की सुरक्षा सर्वप्रथम है। इसे देखते हुए सरकार कोविड कर्फ्यू को हफ्तेभर आगे बढ़ाने जा रही है। उत्तराखंड में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी का आतंक से निजात पाने के लिए सरकार किसी भी तरह का रिस्क लेने के मूड में नहीं दिख रही है। वर्तमान में सप्ताह में छह दिन बाजार सुबह आठ से शाम सात बजे तक खुल रहे हैं।
आवश्यक सेवाओं के कार्यालय सौ फीसद और शेष कार्यालय 50 फीसद क्षमता के साथ खुल रहे हैं। 18 वर्ष से अधिक आयु के विद्यार्थियों को कोचिंग देने वाले संस्थानों को 50 फीसद क्षमता के साथ खोलने की छूट दी गई है। चिड़ियाघर, पार्क भी खोल दिए गए हैं। जिम भी 50 फीसद क्षमता के साथ खुले हैं। इस बीच शापिंग माल संचालकों की ओर से भी उन्हें माल खोलने की छूट देने की मांग की जा रही है। सूत्रों के अनुसार कोविड के मामले जरूर घटे हैं, मगर खतरा अभी टला नहीं है। इसे देखते हुए सरकार कोविड कर्फ्यू को हफ्तेभर आगे बढ़ाने जा रही है। हालांकि, इसमें वर्तमान में लागू रियायत बरकरार रखी जाएंगी।
इसके साथ ही शापिंग माल को हफ्ते में तीन या चार दिन खोलने की सशर्त छूट दी जा सकती है। अलबत्ता, सिनेमा हाल, स्वीमिंग पूल, थिएटर, आडिटोरियम फिलहाल बंद रहेंगे।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18tv@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)