सीडीएस जनरल बिपिन रावत के आकस्मिक निधन पर दी श्रद्धांजलि
(विकास गर्ग)
कालाढूंगी । कालाढूंगी विधानसभा के कोटाबाग मंडल में गॉव बेलपोखरा, धनपुर एवं कमोला में भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने सी.डी.एस. स्वर्गीय विपिन रावत जी एवं 12 शहीद सैनिकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर सी.डी.एस. रावत जी को याद किया।

इस अवसर पर श्री भट्ट ने कहा ने तमिलनाडु में एक अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय सेना में 43 वर्षों से अधिक के अपने लंबे करियर में, उन्होंने कई विशिष्ट पदों पर देश की सेवा की थी। 1 जनवरी 2020 से चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के रूप में उन्होंने हमारे सशस्त्र बलों की संयुक्तता की योजना तैयार की थी।
उन्होंने कहा कि सैन्य मामलों पर कुशल मार्गदर्शन और सलाह में देश को हमेशा उनकी कमी खलेगी ।
श्री गर्ग ने उनके परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।

हमारे सशस्त्र बलों के 12 अन्य सदस्यों ने भी इस दुखद घटना में अपनी जान गंवाई है। श्री भट्ट ने कहा कि मैं उन सभी परिवार के सदस्यों के प्रति भी अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और एक घायल अधिकारी ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

उन्होंने कहा कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत की परवरिश उत्तराखण्ड के छोटे से गांव में हुई। वे अपनी विलक्षण प्रतिभा, परिश्रम तथा अदम्य साहस एवं शौर्य के बल पर सेना के सर्वोच्च पद पर आसीन हुए तथा देश की सुरक्षा व्यवस्थाओं एवं भारतीय सेना को नई दिशा दी। उनके आकस्मिक निधन से उत्तराखण्ड को भी बड़ी क्षति हुई है। हम सबको देश के महान सपूत पर सदैव गर्व रहेगा।
इस अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ो लोग मौजूद थे।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18tv@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)