हत्या के मामले में फरार चल रहा वांछित अभियुक्त कमरेज खोड़ा गाजियाबाद उ0प्र0 से गिरफ्तार

हत्या के मामले में फरार चल रहा वांछित अभियुक्त कमरेज खोड़ा गाजियाबाद उ0प्र0 से गिरफ्तार

(संवाददाता NewsExpress18)

विकासनगर।दिनांक 12/06/2021 की रात्रि में सूचना प्राप्त हुई गुडरिच चाय बागान मे एक अज्ञात डेड बॉडी पड़ी है, उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे । चाय बागान मे पड़े मृतक के शव की पहचान सौरव उर्फ सागर पुत्र राजकुमार निवासी लक्ष्मीपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 23 वर्ष के रूप में हुई । मौके से साक्ष्य संकलन की कार्यवाही कर मृतक के शव का पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई, उक्त प्रकरण में मृतक सौरव उपरोक्त के भाई रोहित पुत्र राजकुमार निवासी लक्ष्मीपुर थाना सहसपुर जिला देहरादून की लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली विकासनगर पर धारा 302 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।

अभियोग में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के आदेश अनुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद देहरादून के निर्देशानुसार एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी विकास नगर के निकट एवं कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर के नेतृत्व में अभियोग मैं संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई ।

गठित पुलिस टीम द्वारा अभियोग में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु घटनास्थल का मौका मुआयना कर आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए । सर्विलांस की मदद ली गई आसपास लोगों से पूछताछ की गई सर्विलांस व आसपास के लोगों से पूछताछ कर अभियुक्त कंचन व कमरेज का नाम प्रकाश में आया । दिनाँक 13/06/2021 को अभियुक्त कंचन पुत्र स्व0 खालिद निवासी ग्राम तारकपुर लालबाग थाना बोरपुर जिला मुर्शिदाबाद पश्चिमी बंगाल हाल किरायेदार मुकेश कुमार निवासी गुडरिच विकासनगर जनपद देहरादून गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । दिनाँक 16/06/2021 को अभियुक्त कमरेज पुत्र खालिद निवासी ग्राम दफादार पारा पो0ओ0 व थाना कालीगंज जिला नदिया पश्चिम बंगाल उम्र 24 वर्ष को खोड़ा गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि मैं मूल रूप से पश्चिमी बंगाल का रहने वाला हूं यहां पर अपने भाई, पत्नी, व माँ के साथ रह रहा था । कुछ समय पूर्व उसके भाई जान पहचान मृतक सौरव उर्फ सागर से हो गई थी दिनांक 12/6/2021 की रात्रि 10:00 बजे के आसपास मैं, मेरा भाई कंचन व सागर उर्फ सुक्की शराब के 02 क्वार्टर लेकर सागर की मोटर साइकिल पर बैठकर हनुमान मन्दिर के पीछे चाय बागान में गए जहां पर हमने तीनों नें साथ में बैठकर शराब पी, तत्पश्चात मृतक सागर शराब के नशे में हम लोगों से विवाद करने लगा और अनर्गल बातें करने लगा । इस बात पर गुस्सा होकर हम दोनो भाईयों नें सौरभ उर्फ सागर को लात-घूसों व मुक्कों से मार कर उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी । उसके बाद किसी के टॉर्च की रोशनी दिखाने पर हम दोनो भाई वहाँ से अलग-अलग दिशा में भाग गये । मौके पर मेरी तथा कंचन की दोनो हवाई चप्पलें व मेरा मोबाइल फोन मौके पर छुट गया ।

उस रात मैं खेतों में ही सोया । उसके बाद मैं बस मे बैठकर हरबर्टपुर से ISBT देहरादून गया और वहाँ से लिफ्ट लेकर सहारनपुर गया और वहाँ से बस में बैठकर सीधा खोड़ा कालोनी गाजियाबाद उ0प्र0 चला गया ।
अभियुक्त कमरेज उपरोक्त द्वारा घटना के दिन पहने कपड़े अभी भी पहने है जिनको कब्जे पुलिस लिया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
कमरेज पुत्र स्व0 खालिद निवासी ग्राम तारकपुर लालबाग थाना बोरपुर जिला मुर्शिदाबाद पश्चिमी बंगाल, मूल निवासी ग्राम दफादार पारा, पो0ओ0 व थाना कालीगंज जिला नदिया पश्चिम बंगाल, हाल किरायेदार कालू निवासी गुडरिच विकासनगर जनपद देहरादून उम्र-24 वर्ष ।

बरामदगी
अभियुक्त कमरेज से घटना के दिन पहने टीशर्ट व लोवर ।

पुलिस टीम
1- विरेन्द्र दत्त उनियाल, क्षेत्राधिकारी विकासनगर जनपद देहरादून ।
2- प्रदीप सिंह बिष्ट, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली विकासनगर देहरादून ।
3- कुलवन्त सिंह, वरिष्ठ उप-निरीक्षक, कोतवाली विकासनगर, देहरादून ।
4- प्रमोद कुमार, चौकी प्रभारी हरबर्टपुर, विकासनगर ।
5- अर्जुन सिंह गुसाँई, चौकी प्रभारी बाजार, विकासनगर देहरादून ।
7- का0 नवीन कोहली, का0 त्रैपन, का0 किरणपाल, का0 राजेश

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *