03शातिर चोर घटना में प्रयुक्त लोडर वाहन सहित गिरफ्तार। थाना क्षेत्र की 02 चोरियो का खुलासा।
(विकास गर्ग)
देहरादून। दिनांक 12.2 .21 को शिकायतकर्ता पीयूष वर्मा प्रबंधक आकाश इंस्टिट्यूट विकास पुरम बल्लूपुर चौक देहरादून द्वारा थाना बसंत बिहार पर आकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके आकाश इंस्टीट्यूट ब्रांच के जनरेटर से प्रातः के समय दो बड़ी बैटरी लॉक तोड़कर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई है ।
इसी प्रकार शिकायतकर्ता विनोद पांडे सहायक अभियंता उत्तराखंड जल संस्थान इंदिरा नगर बसंत विहार द्वारा दिनांक 26.02.21 को थाना बसंत बिहार पर आकर शिकायत दर्ज कराई थी प्रातः के समय इंदिरा नगर वार्ड नंबर 39 में चल रहे स्मार्ट सिटी के काम के कारण सड़क सरेआम रखे सीवर लाइन के होल चेंबर वजन करीब डेढ़ कुंटल के भारी ढक्कन को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है जिससे आम जीवन को सड़क सरेआम चलते हुए दिक्कतें हो रही है।
शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कराते हुए उक्त दोनों अभियोगों के सफल अनावरण व शतप्रतिशत बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा निर्देश जारी कर श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर क्षेत्राधिकारी नगर के प्रवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बसंत बिहार द्वारा घटना के अनावरण हेतु थाना स्तर पर एक टीम चौकी प्रभारी के नेतृत्व में गठित की गई थी जिनके द्वारा थाना वसंत विहार क्षेत्र अंतर्गत पतारसी सुरागरसी कर
1- घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज देख कर हुलिया प्राप्त किया।
2- अभियुक्तगणों के लोडर की पहचान कर रूट निर्धारित किया गया।
जांच पड़ताल के दौरान संदिग्ध के नाम/पते की जानकारी करने पर प्रदीप उर्फ लालू निवासी शास्त्री नगर खाला थाना बसंत बिहार के रूप में पहचान होने पर प्रदीप व घटना में सम्मिलित उसके दोस्तो सूरज व साहिद उर्फ रॉनी को शास्त्री नगर खाला से कल दिनांक 26.02.21की रात्रि लोडर सहित गिरफतार किया गया जिसके कब्जे से पूर्व में चोरी हुई 02 बैटरी के खुर्दबुर्द पार्ट्स व उससे कमाए 3000 रूपए व डेड कुंटल का सीवर लाइन चेंबर का ढ़क्कन बरामद किया कर अभियुक्त गणों को आज माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जिला कारागार भेजा गया।
नाम पता अभियुक्त गण
1-सूरज उर्फ सीआईडी पुत्र रमेश चंद निवासी अलका डेरी चौक सेवला कलां थाना पटेल नगर देहरादून उम्र 23 वर्ष ।
2-प्रदीप उर्फ लालू सन ऑफ स्वर्गीय सुभाष अग्रवाल आरो मच्छी तालाब चौक शास्त्री नगर खाला थाना वसंत विहार देहरादून उम्र24 वर्ष।
3-शाहिद उर्फ रोंनी पुत्र स्वर्गीय मकसूद निवासी में हूं वाला शिमला बायपास चौक थाना पटेल नगर देहरादून उम्र 25 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण
1-खुर्दबुर्द बैटरी से प्राप्त 3000/ रूपए संबंधित मु0अ0सं0 35/ 21 धारा 379 /411ipc
2- डेढ़ कुंटल का सीवर लाइन होल चेंबर का ढक्कन। संबंधित मु0अ0स0 41/ 21 धारा 379 /411ipc
3- घटना में प्रयुक्त लोडर वाहन संख्या uk07cb7079
पूछताछ का विवरण
अभियुक्त गणों द्वारा पूछताछ में बताया कि वे नशे के आदि है अपने खर्चों की पूर्ति के लिए सुबह के समय मौका देख कर जनरेटर की बैट्री व भारी भरकम लोहे संबंधित सामान चुरा कर अपने दोस्त कबाड़ी शाहिद के पास मेहुवाला पटेलनगर के पास ले जाकर बेच देते थे जिससे अपने खर्चे पूरे करते थे नशे की लत व अपनी बुरी आदतों के कारण पूर्व में चोरी के अपराध में गिरफ्तार हो चुके है ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण
1- मु0अ0सं0 35/ 21 धारा 379 /411आईपीसी
2- मु0अ0सं0 28/ 21 धारा 379 /411आईपीसी
पुलिस टीम
1- si ic नरेंद्र पुरी चौकी इंदिरानगर थाना बसंत बिहार
2- si जगदंबा प्रसाद
3-का0 राहुल
4-का0राजीव
5- का0रामेंद्र
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)