रचनात्मक कार्य का वक्त है कोरोना काल : सुबोध कांत सहाय     

   
 
 
(संवाददाता NewsExpress18)
देहरादून । आज करोना काल में मानसिक दबाव से बाहर निकलने के लिए रचनात्मक कार्य करने का वक्त है आप आधुनिक तकनीकी के माध्यम से अपने हुनर को सामने ला सकते हैं यह बात पूर्व केंद्रीय मंत्री और अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कांत सहाय ने आयोजित वेबीनार में संबोधित करते हुए कहा उन्होंने कहा कि आज जब पूरा देश कोरोना काल जैसे महामारी का सामना कर रहा है वैसे मैं आपके लिए एक मौका है कि आप अपने को साबित कर सकते हैं।
 
 उन्होंने कायस्थ समाज के योद्धाओं को धन्यवाद दिया कि जब आज सभी लोग घर में कैद है वैसे मैं आप समाज के सभी तबके के जरूरतमंद लोगों को मदद कर इंसानियत का फर्ज अदा कर रहे हैं , उन्होंने कहा कि अगर आज आप एक साथ मिलकर बैठकर कोई मीटिंग नहीं कर सकते तो ऐसे में आधुनिक तकनीकी का उपयोग कर की ई मीटिंग के माध्यम से वेबीनार का आयोजन कर रचनात्मक कार्य लगातार करते रहें।
 
 राष्ट्रीय महासचिव विश्व विमोहन कुलश्रेष्ठ ने वेबीनार में जुड़े सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप ऑनलाइन फैशन शो, गीत संगीत प्रतियोगिता, कवि सम्मेलन जैसे कार्य करके समाज को जोड़ने का कार्य करें। वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव ने उत्तराखंड की टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस लाक डाउन के दौर में लगातार दो वेबीनार का आयोजन करके सभी को जो जोड़ने का कार्य किया गया है वह सराहनीय है।
 
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश कुमार ने आगामी कार्यों की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए कायस्थ समाज को  समाज के सभी लोगों की मदद करने का आह्वान किया। राष्ट्रीय संगठन मंत्री पीसीएल श्रीवास्तव ने ऑनलाइन सदस्यता पर जोर देते हुए कहा कि उत्तराखंड बहुत प्रगतिशील प्रदेश है सब मिलकर बड़े प्रोजेक्ट पर कार्य करें जिससे हम अन्य समाज के लोगों को भी जोड़ सकें और उनकी आर्थिक मदद कर सकें ।
 
राष्ट्रीय सचिव छाया सक्सेना ने आगामी कार्य योजना को सफल बनाने के कई टिप्स दिए। प्रदेश अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का धन्यवाद देते हुए उत्तराखंड में चल रहे सभी कार्यों की विस्तृत जानकारी दी ,संजय श्रीवास्तव ने कहा कि  कायस्थ समाज कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों तक हर जरूरत के सामग्री पहुंचाने का कार्य कर रही है, उन्होंने सभी का धन्यवाद दिया।प्रदेश महासचिव सर्वेश माथुर ने सबका स्वागत कर बैठक कि शुरुआत की ।
 
 प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक सिन्हा कोरोना काल में किए जा रहे कार्यों की जानकारी के साथ चित्रांश योद्धा सम्मान के विषय में बताया । प्रदेश कोषाध्यक्ष हितेंद्र सक्सेना ने सदस्यता अभियान से अवगत कराया । प्रदेश संगठन मंत्री मुरारी प्रसाद ने समाज द्वारा किए जा रहे वैवाहिक कार्यक्रम की जानकारी दी । महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा रजनी सिन्हा ने बताया कि आयोजित होने वाले फैशन शो की जानकारी से अवगत कराया । महिला प्रकोष्ठ की महासचिव वंदना श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि सही नीति निर्धारण के नाते ही आज समाज मजबूती की ओर अग्रसर है । 
 
आज के बैठक में मुख्य रूप से संरक्षक डी के सक्सेना , जी पी श्रीवास्तव ,धीरज प्रकाश , वरिष्ठ  उपाध्यक्ष पुनीत सक्सेना, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद सक्सेना, कमल भटनागर, राजेश श्रीवास्तव ,पीयूष निगम ऋषिकेश से गोपाल भटनागर ,प्रदीप कुलश्रेष्ठ हरिद्वार से जिला अध्यक्ष विभास सिन्हा , प्रदेश अध्यक्ष युवा कमल कुलश्रेष्ठ,विश्वास सक्सेना,रंजीता सक्सेना नैनीताल से संदीप भटनागर, शीलेंद्र जी, नीति सक्सेना ने अपने विचार रखे । 
 
बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा किए गए मार्गदर्शन की यह रचनात्मक कार्य का समय है को ध्यान में रखते हुए आन लाइन फैशन शो , गीत संगीत प्रतियोगिता,कवि सम्मेलन जैसे कार्यों को करने का निर्णय लिया गया । इस दौरान पिछले बैठक में लिए गए निर्णयों की समीक्षा की गई । 
 
 
 
 
 
 
 
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।

One thought on “ रचनात्मक कार्य का वक्त है कोरोना काल : सुबोध कांत सहाय     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *