कांग्रेसियों ने दीपक जलाकर विरोध जताया,कोरोना संक्रमित मृतकों को दी श्रद्धांजलि

 

(उमेश सिंह राणा)

लाल कुआं- प्रदेश में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने हल्दूचौड़ स्वास्थ्य केंद्र में अनोखे अंदाज में विरोध जताया वही कोरोना काल में बीमारी की वजह से जान गवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

गौरतलब है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने आज पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल के नेतृत्व में जबरदस्त आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रदेश में बदहाल हो रही स्वास्थ्य सेवाओं पर गंभीर चिंता जताते हुए। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाश दुम्का की अध्यक्षता में आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में पहुंचे कांग्रेसियों का कहना था कि सरकार गहरी निद्रा में सोई हुई है।

उन्हें जगाने के लिए यह प्रदर्शन किया जा रहा है, वही प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह चरमरा गई है लोगों को प्राथमिक उपचार नहीं मिलने से तमाम प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना महामारी में मारे गए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा पीड़ित परिवारों को उचित सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग भी सरकार से की गई
इस बीच पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि वर्ष 2014 में उनके द्वारा यहां पर 30 बैड वाले अस्पताल का शिलान्यास किया गया था लेकिन अब तक यह भवन बनकर तैयार नहीं हो सका है। सरकार का ध्यान केवल नई घोषणाओं पर है लेकिन पुराने कार्यों की ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जा रहा है स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से पटरी से उतरी हुई है।

 

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *