डकैती की बडी वारदात को अंजाम देने आये 02 अभियुक्त गिरफ्तार
(विकास गर्ग)
देहरादून। कोतवाली पटेलनगर पुलिस को मिली बडी सफलता, देहरादून में डकैती की बडी वारदात को अंजाम देने आये 02 अभियुक्त डकैती की योजना बनाते हुये गिरफ्तार, अभियुक्त गणो के कब्जे से एक देशी कट्टा मय 01 जिन्दा कारतूस 01 खुखरी, 02 अदद टार्च ,02 बजे पेचकस,01 आरी,01 हथोडी,01 छेनी बरामद, अभियुक्त गणों के विरूद्व दिल्ली में चोरी, लूट,डकैती के कई अभियोग पंजीकृत।
वर्तमान में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूरी के द्वारा जनपद देहरादून में अपराधों की रोकथाम हेतु प्रत्येक दशा में कार्यवाही करने के निर्देश दिये है । उक्त क्रम में दिनांक 18-09-21 को प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर प्रदीप कुमार राणा को सूचना प्राप्त हुई कि विभिन्न राज्यों में चोरी, लूट,डकैती के अपराधों को अंजाम देने वाला एक गिरोह जनपद देहरादून में सक्रिय होकर बडी वारदात करने की फिराक में है ।
सूचना पर सरिता डोबाल पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी सदर ASP हिमांशु वर्मा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर द्वारा समस्त चौकी प्रभारीयों/ हल्का प्रभारियों को निर्देश देते हुये टीम गठित की गयी ।
पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाहीः पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को मजबूत करते हुये संदिग्ध व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखनी शुरू की गयी । ISBT से आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गयी थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित सभी होटलों,ढाबों को समय-समय पर चैक किया गया । भारी राज्यों से आकर थाना क्षेत्र में रह रहे मजदूर ,किरायेदार का सत्यापन किया गया । जिस क्रम में दिनांक 18-09-21 की रात्रि में पुलिस टीम को सूचना मिली कि नयागांव शमशान घाट की ओर जाने वाले रास्ते पर क्षतिग्रस्त पुल के पास बैठे है, जिनके पास हथियार है जो लूटपाट /डकैती की योजना बना रहे है ।
सूचना पर पुलिस टीम द्वारा क्षतिग्रस्त पुल के पास पहुँचकर पुल के पिल्लर के आड से देखा तो 05 लोग आग जलाकर बैठे हुये पाये गये तथा आपस में पास ही स्थित खेत के बीच मे बने दो मंजिला मकान में घुसकर डकैती की योजना बनाते हुये पाये गये, जिस पुलिस टीम द्वारा अचानक दबिश देकर 02 व्यक्तियों रिंकू वर्मा उर्फ ऋषि व राजकुमार को गिरफ्तार किया गया शेष 03 व्यक्ति अंधेरा का फायदा उठाकर जंगल में कूदकर भाग गये । पकडे व्यक्ति रिंकू वर्मा उर्फ ऋषि के कब्जे से एक देशी कट्टा मय जिन्दा कारतूस व राजकुमार के कब्जे से 01 अदद खुखरी सहित 02 अदद टार्च ,02 बजे पेचकस,01 आरी,01 हथोडी,01 छेनी बरामद हुये ।
पकडे दोनों व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर नयागांव में डकैती डालने के लिए दिल्ली से आना स्वीकार किया गया । पकडे व्यक्त ऋषि उर्फ रिंकू के विरूद्व दिल्ली में चोरी ,लूट ,डकैती व अन्य के कुल 09 मुकदमें पंजीकृत होना पाया गया । दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर उनके विरूद्व मु0अ0सं0 484/21 धारा 399/402 IPC का अभियोग पंजीकृत किया गया । इसके अतिरिक्त अभियुक्त ऋषि उर्फ रिंकू के विरूद्व मु0अ0सं0 485/21 धारा 3/25 ARMS ACT व अभियुक्त राजकुमार मु0अ0सं0 486/21 धारा 4/25 ARMS ACT पंजीकृत किया गया । पुलिस कार्यवाही की क्षेत्रीय जनता द्वारा प्रशंसा की गयी । दोनो अभियुक्त गणों को समय से आज मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
नाम पता अभियुक्त-
1- ऋषि उर्फ रिंकू वर्मा पुत्र रामचन्द्र वर्मा निवासी म0न0 13 मलिमान इनसाइड पर्दा बाग दरियागंज दिल्ली उम्र 33 वर्ष ।
2- राजकुमार पुत्र कौशल कुमार निवासी सहचा बाऊ थाना टडियावा पो0 बोहरवा जिला हरदोई उ0प्र0 उम्र 22 वर्ष ।
अभियुक्तगणो से बरामदगी का विवरणः—
1-एक देशी कट्टा मय 01 जिन्दा कारतूस
2-01 खुखरी
3-02 अदद टार्च ,02 बजे पेचकस,01 आरी,01 हथोडी,01 छेनी
अभियुक्तगणो का आपराधिक इतिहासः—
ऋषि उर्फ रिंकू का आपराधिक इतिहास
1- मु0अ0सं0 190/2007 धारा 341/506 IPC
2- मु0अ0सं0 66/12 धारा 356/379/411/34 IPC
3- मु0अ0सं0 800/2018 धारा 279/323/365/395/398/34 IPC
4- मु0अ0सं0 205/19 धारा 336/506 IPC व 25/27 ARMS ACT
5- मु0अ0सं0 248/20 धारा 356/379/411/34 IPC
6- मु0अ0सं0 273/20 धारा 457/380 IPC
7- मु0अ0सं0 106/20 धारा 454/380 IPC
8- मु0अ0सं0 27/21 धारा 379/356/411/34 IPC
9- मु0अ0सं0 281/21 धारा 279/337 IPC
10- मु0अ0सं0 484/21 धारा 399/402 IPC
11- मु0अ0सं0 485/21 धारा 3/25 ARMS ACT
अभियुक्त राजकुमार का आपराधिक इतिहास
1- मु0अ0सं0 484/21 धारा 399/402 IPC
2- मु0अ0सं0 486/21 धारा 4/25 ARMS ACT
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18tv@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)