दून के इन बाजारों में परमानेंट बैरिकेडिंग,चार पहिया वाहनों की आवाजाही को किया प्रतिबंधित

 

 

(संवाददाता NewsExpress18)

पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत संपूर्ण जनपद में सोशल डिस्टेंसिंग के शत प्रतिशत अनुपालन हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 13 जुलाई 2020 को पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर द्वारा कोतवाली नगर क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया।

सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन हेतु वन वे व्यवस्था को लागू किया गया है, जिसके अंतर्गत संपूर्ण वाहन हनुमान चौक से होते हुए भंडारी चौक से बाहर निकलेंगे। मोती बाजार तिराहे, पीपल मंडी तिराहा व दरबार साहब के सामने परमानेंट बैरिकेडिंग कर चार पहिया वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित किया गया है।

इसके अतिरिक्त व्यापार मंडल के सहयोग से यह निर्णय लिया गया है कि बाजार में व्यापारी बंधुओं व उनके कर्मचारियों के वाहन खड़े नहीं होंगे, केवल ग्राहकों के वाहन ही बाजार में खड़े होंगे। लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग के पालन हेतु की गई नई व्यवस्था का आज व्यापक प्रभाव देखने को मिला है।

यह व्यवस्था लगातार जारी रखी जाएगी ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव सुनिश्चित किया जा सके। व्यवस्था के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु कोतवाली नगर पुलिस के अतिरिक्त पीएसी, आर्म्ड पुलिस, व घुड़सवार पुलिस को भी फील्ड में उतारा गया है। पुलिस अधीक्षक नगर महोदया द्वारा स्वयं निरंतर रूप से क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए व्यवस्था का जायजा लिया गया।

 

 

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *