रामगढ़िया सभा ने श्रद्धां पूर्वक मनाया बाबा विश्वकर्मा दिवस,
बाबा विश्वकर्मा की देन है आधुनिक तकनीक : सेवा सिंह मठारू
(सेवा सिंह मठारू)
देहरादून। रामगढ़िया सभा, देहरादून के तत्वावधान मे महाराजा जस्सा सिंह रामगढ़िया जी के जन्मदिवस को समर्पित 61 वां सलाना विश्वकर्मा दिवस पूर्ण श्रद्धा एवं उत्साह पूर्वक कथा – कीर्तन के रूप मे मनाया गया l रामगढ़िया भवन, पटेल नगर मे आयोजित कार्यक्रम मे प्रात: श्री अखण्ड पाठ साहिब जी के भोग के पश्चात काका मनप्रीत सिंह ने शब्द “प्रीतपाले नित सार समाले, इक गुण नहीं मुर्ख जाता रे ” भाई शमशेर सिंह ने कहा कि महाराजा जस्सा सिंह रामगढ़िया ने 1783 को दिल्ली फतह की एवं तख्ते ताऊस को गुरु रामदास जी के स्थान पर लाये, बाबा विश्वकर्मा जी विश्व के कार्यों का कर्ता यानि शिल्प संबंधी क्रिया क्लापों का जन्मदाता है, आधुनिक तकनीक बाबा विश्वकर्मा जी की देन है।
भाई दविंदर सिंह ने शब्द ” केवल नाम रीदे महे दीजे “भाई कुलदीप सिंह जी ने शब्द ” गुर की सेवा करो दिन रात “एवं भाई कँवरपाल सिंह ने शब्द ” हर मन तन वसिया सोइ, जय जय कार करे सब कोई ” का गायन कर संगत को निहाल किया।
प्रधान सुरजीत सिंह ने कहा कि बाबा विश्वकर्मा जी सम्पूर्ण सृष्टि के कारोबार के रचियता हैँ कल कारखाने आरम्भ करने से पहले बाबा विश्वकर्मा जी कि पूजा कि जाती है l महासचिव सेवा सिंह मठारु ने कहा कि सभा ने कोविड -19 के समय जरूरतमंदों को करीब 1500 सो पैकट राशन,1000 मास्क,24 स्टीम इन्हेलर, एवं सनेटाइज़र आदि वितरित किये एवं 2 दिनों तक कोविड -19 के वैक्सीनेशन कैम्प मे 160 लोगों ने इंजेक्शन लगवाए
इस अवसर पर प्रधान सुरजीत सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष परमजीत सिंह कुंदी, उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह, महासचिव सेवा सिंह मठारु, रघुबीर सिंह कोषाध्यक्ष, राजिंदर सिंह राजा सचिव, मंच संचालक करतार सिंह, मनजीत सिंह स्टोर इंचार्ज, दिलबाग़ सिंह प्रचार मंत्री, बलदेव सिंह ऑडिटर, सुरिंदर सिंह रामगढ़िया, सुविन्दर सिंह, लक्खा सिंह, अरविन्दर सिंह, गुरबक्श सिंह, गुरदीप सिंह माना, हरबंस सिंह,, चरणजीत सिंह,आदि उपस्थित थे l गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान गुरबक्श सिंह राजन, महासचिव गुलज़ार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छाबड़ा, गु. पटेल नगर के प्रधान हरमोहिंदर सिंह, हरपाल सिंह सेठी को सरोपे दे कर सम्मानित किया।
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान गुरबक्श सिंह राजन, महासचिव गुलज़ार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छाबड़ा, गु. पटेल नगर के प्रधान हरमोहिंदर सिंह, हरपाल सिंह सेठी को सरोपे दे कर सम्मानित किया l जोड़े संभालने की सेवा धर्म प्रचार कमेटी के मुख्य सेवा दार हरप्रीत सिंह एवं साथियों ने की।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18tv@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)