एसटीएफ ने बाल्मिकी गैंग का एक ओर शूटर किया गिरफ्तार

एसटीएफ ने बाल्मिकी गैंग का एक ओर शूटर किया गिरफ्तार

(विकास गर्ग)

देहरादून। विदित् है कि दिनॅाक 31.10.2021 को पौडी कारागार वर्तमान में टिहरी कारागार में निरूद्व षातिर अपराधी नरेन्द्र बाल्मिकी के गिरोह के रूडकी में रहकर गैंग को संचालित करने वाले मुख्य सदस्य पकॅज द्वारा हरियाणा व उत्तर प्रदेष (सहारनपुर, मुजफ्फरगनर) के तीन शूटरो नीरज पण्डित पुत्र सुशील नि0 मोहना, थाना चाईशा, जिला फरीदाबाद राज्य हरियाणा, सचिन पुत्र सोहनवीर नि0 सोरम पट्टी हस्वा, पो0 सोरम, थाना षाहपुर, तह0 बुढाना, जिला मु0नगर तथा अकिंत पुत्र बलिष्टर नि0 ग्राम सलारपुरा पो0 गंगोह जिला सहारनपुर को चन्द्रबदनी, देहरादून क्षेत्र में रूडकी व देहरादून में हत्या करने के उद््देष्य से बुलाया गया था जिन्हे एस0टी0एफ0 द्वारा आशारोडी चैक पोस्ट के पास से 02 तमंचे 315 बोर 04 जिन्दा कारतूस, 01 तमंचा 312 बोर, 02 जिन्दा कारतूस, 03 मोबाइ्रल फोन, 01 मोटर साईकिल, 01 एक्टिवा के गिरफ्तार किया गया था।

जिस सम्बन्ध में मु0अ0स0 115/120 बी भादवि और 25 आम्र्स एक्ट थाना क्षेत्रान्तर्गत क्लेमनटाउन जनपद देहरादून में पंजीकृृत कराया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया था कि पौडी जेल में बन्द नरेन्द्र बाल्मिकी के कहने पर उन्हे पकॅज ने बुलाया और बताया कि रूडकी में दो व्यक्त्यिों पर हमला करना है और हम तीनो को एक-एक तमंचा दिया और कहा कि उनके पुराने साथी बाबू की हत्या हो गई है इसलिये तुम तीनो देहरादून में चन्द्रबदनी वाले क्षेत्र में चले जाओ और जब काम करना हो होगा मै उन्हे रूडकी बुला लेगा।

तत्समय से ही उक्त अभियोग में वांछित पकॅज पुत्र मगनलाल नि0 गोलभट््टा कोत0 रूडकी जनपद हरिद्वार उक्त हिस्ट्रीषीटर फरार चल रहा था। एस0टी0एफ0 को आज दिनाॅक 17.11.2021 को सूचना प्राप्त हुई कि उक्त फरार अपराधी पकॅज चन्द्रबदनी देहरादून क्षेत्र में दिखाई दिया है इस पर एस0टी0एफ0 एवं थाना क्लेमनटाउन पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये पकॅैज उक्त अपराधी को गिरफ्तार किया गया। जिसने पूछताछ में बताया कि मैने नरेन्द्र बाल्मिकी के लिये काम करता हॅू एवं उसके कहने पर ही तीनो षूटरो को देहरादून में बुलाया था। जबसे हमारे साथी बाबू की हत्या हुई है तब से हम लोग अलग-अलग जगह पर मिलते है।

उल्लेखनीय है कि दिनाॅक 04.11.2021 को उक्त प्रकरण में नरेन्द्र बाल्मिकी को हत्या के लिये 10 लाख रूपये की सुपारी देने वाले राजकुमार त्यागी नि0 ग्राम काषीपुर थाना मंगलौर एवं नीरज त्यागी नि0 तुलसीपुर थाना मंगलौर को एस0टी0एफ0 व क्लेमनटाउन पुलिस द्वारा मय मोबाईल के गिरफ्तार किया गया।

एस0टी0एफ0 की टीमो को उपरोक्त उक्त संगठित अपराध में लिप्त अन्य अपराधियों के सम्बन्ध में पतारसी सुरागरसी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त

  1. पकॅज पुत्र मगनलाल नि0 गोलभट्टा कोत0 रूडकी हरिद्वार मय 315 बोर तमंचा कारतूस

-ः उक्त प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तः-

  1. नीरज पण्डित पुत्र सुशील नि0 मोहना, थाना चाईशा, जिला फरीदाबाद राज्य हरियाणा,
  2. सचिन पुत्र सोहनवीर नि0 सोरम पट्टी हस्वा, पो0 सोरम, थाना शाहपुर, तह0 बुढाना, जिला मु0नगर
  3. अकिंत पुत्र बलिष्टर नि0 ग्राम सलारपुरा पो0 गंगोह जिला सहारनपुर
  4. राजकुमार त्यागी नि0 ग्राम काषीपुर थाना मंगलौर
  5. नीरज त्यागी नि0 तुलसीपुर थाना मंगलौर

बरामद

  1. 03 तमंचे 315 बोर 06 जिन्दा कारतूस,
  2. 01 तमंचा 312 बोर, 02 जिन्दा कारतूस,
  3. 04 मोबाइ्रल फोन,
  4. 01 मोटर साईकिल,
  5. 01 एक्टिवा बरामद
    पुलिस टीम:- पुलिस उपाधीक्षक जवाहर लाल मय टीम

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18tv@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *