देहरादून। आज समय लगभग 7:45 बजे साँय एक युवक इच्छुक गुरुंग निवासी डाकरा थाना कैंट व कुछ अन्य युवकों द्वारा चौकी जाखन में आकर सूचना दी कि उनका एक दोस्त निशांत प्रधान पुत्र संजय प्रधान निवासी चंद्रबनी, पटेलनगर, उम्र 22 वर्ष चंद्रावटी नदी में नहाते वक्त डूब गया है।
उक्त सूचना पर थाना राजपुर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचे तथा मौके पर SDRF की टीम को सूचित कर बुलाया जा रहा है। घटना के संबंध में जानकारी करने पर उक्त युवकों के द्वारा बताया गया कि वह सभी आज शाम 4:00 बजे के लगभग चंदरोटी नदी के किनारे घूमने के लिए आए थे, जहाँ पर उनके द्वारा शराब का सेवन किया गया था।
इस दौरान निशांत नदी में नहाने के लिए कुछ आगे चला गया तथा पैर फिसलने के कारण नदी के तेज बहाव में बह गया, जिसे उसके दोस्तों द्वारा ढूंढने का काफी प्रयास किया परंतु जब उसके संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली तो वह सूचना देने सीधे चौकी आ गये। डूबे युवक की तलाश हेतु रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही