(संवाददाता NewsExpress18)
ऋषिकेश । सब रजिस्ट्रार कार्यालय ऋषिकेश में फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर किसी अन्य व्यक्ति की भूमि का बैनामा अपने हक में करने वाला दूसरा अभियुक्त गिरफ्तार
मुख्य अभियुक्त हरकेश पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
पूर्व में कोतवाली ऋषिकेश पर *शिकायतकर्ता श्री मनोज कुमार गुप्ता पुत्र स्वर्गीय श्री प्रेम नारायण गुप्ता निवासी पन्नी नगर बुलंदशहर उत्तर प्रदेश
के द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया कि
मेरी जमीन खाता संख्या 01067 खसरा नंबर 672(ख) के फर्जी दस्तावेज तैयार कर हरकेश द्वारा मनोज कुमार गुप्ता बनकर राजेंद्र सिंह उपरोक्त के पक्ष में बैनामा निष्पादित करने के लिए कागज तैयार किए हैं।
शिकायतकर्ता की शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में *तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 221/2020 धारा 420/420/467/468/471 आईपीसी बनाम नाम दर्ज अभियुक्त पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई थी।
उपरोक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए
पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के द्वारा उक्त धोखाधड़ी की घटना करने वाले अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया था।
जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात में क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के निर्देशन में थाना प्रभारी महोदय द्वारा टीम गठित की गई थी।
गठित टीम द्वारा प्राप्त नंबरों को सर्विलांस पर लगाकर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। *जिस पर दिनांक 3 जुलाई 2020 को उपरोक्त नाम दर्ज अभियुक्तों में से एक अभियुक्त हरकेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
*जांच के दौरान मुख्य अभियुक्त हरकेश के साथ अभियुक्त अंकुर शर्मा का नाम भी सामने आया। जिसको आज गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।
अभियुक्त का नाम पता
अंकुर शर्मा पुत्र श्री देवेंद्र शर्मा निवासी ग्राम कायस्थ गांवड़ी पोस्ट मोइनुद्दीन पुर थाना परतापुर मेरठ उत्तर प्रदेश। गिरफ्तार अभियुक्त को समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही