उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

 

(योगेश दुमका)

 
लाल कुआ। पूरे उत्तराखंड में जहां आज हरेले पर्व की धूम है इसी क्रम में लाल कुआं के हल्दुचौर क्षेत्र में पूर्व काबीना मंत्री उत्तराखंड सरकार हरिश्चंद्र दुर्गापाल द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया
पूर्व काबीना मंत्री ने बताया कि हरेला का पर्व हमको हरित क्रांति की याद दिलाता है साथ ही साथ उन्होंने कहा कि हरेला पर्व उत्तराखंड की पहचान है जो हमें संदेश देता है कि हमें अपने आसपास एवं पूरे पर्यावरण को संरक्षित करने में जोर देना चाहिए।

जो कि पूरे प्रदेश में इस वक्त कोविड-19 के चलते हैं पर्यावरण काफी साफ सुथरा हो चुका है इसलिए हमें सावधानी बरतते हुए पर्यावरण के लिए जागरूक होने की आवश्यकता है क्योंकि जब पर्यावरण हरा भरा रहेगा तो हम सब का जीवन भी सुचारू रूप से चलता रहेगा।

उन्होंने कहा कि हम सबको पर्यावरण के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है और सभी लोगों को वृक्ष रोकने एवं संरक्षित करने की अपनी जिम्मेदारी को समझना चाहिए। इस दौरान पूर्व काबीना मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल के साथ साथ ग्राम प्रधान मीना भट्ट ,रोहित बिष्ट, समाज सेवी रोहित दुमका। विनीत दुमका प्रवीण शर्मा अशोक जोशी हरीश भट्ट आदि मौजूद रहे।

 

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *