(विकास गर्ग)
मसूरी । लाल टिब्बा बुरासखण्डा और धनोल्टी में हुई बर्फबारी का आनंद लेने के लिए हजारों की संख्या में सैलानियों ने मसूरी की ओर रुख किया जिससे जहां हर जगह जाम की स्थिति बनी रही वहीं मसूरी देहरादून मार्ग पर पुलिस को व्यवस्था बनाने में खांसी मशक्कत करनी पड़ी ।
कल सुबह से मसूरी के लाल टिब्बा बुरांश खंडा और धनोल्टी क्षेत्र में बर्फबारी होने की खबर जैसे ही समाचार पत्रों एवं अन्य माध्यमों से लोगों को पता लगे वैसे ही बर्फबारी का मजा लेने के लिए लोग मसूरी की ओर निकल पड़े लाल डिब्बा में पर्यटकों की खासी भीड़ देखी गई।
वही बुरासखंडा और धनोल्टी में भी कई किलोमीटर का लंबा जाम लगा रहा । साप्ताहिक अवकाश होने के कारण देहरादून ऋषिकेश सहारनपुर दिल्ली हरियाणा पंजाब आदि क्षेत्रों से लोग बर्फ देखने मसूरी पहुंचे जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गई साथ ही हजारों की संख्या में दुपहिया वाहन चालक भी बर्फबारी देखने के लिए मसूरी पहुंचे