पटेल नगर पुलिस ने अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया

पटेल नगर पुलिस ने अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया,

(विकास गर्ग)
देहरादून। कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 के परिपेक्ष्य मे लगातार थाना क्षेत्र मे अवैध मादक पदार्थो की तस्करी/ बिक्री करने वाले व्यक्तियों के विरुद्व अभियान चलाया जा रहा है, अभियान के तहत कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा 150 पब्बे देशी शराब व घटना मे प्रयुक्त वाहन सं0-UK07AE- 8755 (एक्टिवा स्कूटी) के साथ एक शराब तस्कर को किया गया गिरफ्तार ।

जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूरी पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा जनपद मे मादक पदार्थों की रोकथाम / तस्करी व बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु जनपद पुलिस को आदेश निर्देश जारी किये गये है, जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोबाल व नरेन्द्र पन्त क्षेत्राधिकारी सदर के मार्गदर्शन/पर्यवेक्षण में रविन्द्र सिह यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर द्वारा मादक पदार्थों की धरपकड एवं तस्करी/ बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने हेतु टीम गठित की गयी।

जिसके क्रम मे पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग न्यू पटेलनगर लालपुल कोतवाली पटेलनगर के पास से दिनांक 03-01-2022 को अभियुक्त राहुल कुमार पुत्र स्व0 दीनानाथ निवासी C/0 मदन का मकान 102 चुक्खुवाला मौहल्ला कोतवाली नगर जनपद देहरादून उम्र 25 वर्ष को 150 पव्वे देशी शराब व घटना मे प्रयुक्त वाहन UK07AE- 8755 (एक्टिवा स्कूटी) के साथ गिरफ्तार किया गया ,अभियुक्त के विरूद्ध थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0 46/2022 धारा 60/72 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया ।

अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ,अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *