गणतंत्र दिवस 26 जनवरी से पहले देश को दहलाने की साजिशें

(संवाददाता Uk Sahara)

दिल्ली । गणतंत्र दिवस 26 जनवरी से पहले देश को दहलाने की साजिशें सामने आ रही हैं। देश की राजधानी दिल्ली, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में आज।सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी साजिश नाकाम की हैं। पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर फूल मंडी में आईईडी मिलने से हड़कंप मच गया। बम निरोधक दस्ते ने इसे निष्क्रिय कर दिया है।

मकर संक्रांति के पर्व पर देश विरोधी तत्वों द्वारा दिल्ली और श्रीनगर को राजधानी दिल्ली और श्रीनगर को दहलाने की बड़ी साजिश नाकाम हो गई है. दिल्ली के गाजीपुर इलाके में संदिग्ध बैग में आईईडी था। फिलहाल उसे एक बड़े गड्ढे में ब्लास्ट कर निष्क्रिय कर दिया गया है। बैग में बम की सूचना के बाद मौके पर पहुंची एनएसजी की टीम ने दिल्ली पुलिस को इस संबंध में हिंट दिया था।

इसके बाद मौके पर जेसीबी बुलाकर एक बड़ा गड्ढा खोदा गया। इसी गड्ढे में आईईडी को ब्लास्ट कराया गया। वही मौके पर मौजूद स्पेशल सेल की टीम मामले में एक्टिव हो गई है और जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है कि आखिर किसने बैग में आईडी रखा था। वह इसे कहां से लेकर आया था और कहां लेकर जाना था।

सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर मिली थी बम की सूचना
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर एक पीसीआर कॉल मिली थी. बताया गया था कि गाजीपुर इलाके में एक संदिग्ध बैग है जिसमें बम है। इसके बाद ऐतिहात के तौर पर सारे SOP को फॉलो करवाया गया. पुलिस ने तुरंत फायर ब्रिगेड, बम डिस्पोजेबल स्क्वायड और एनएसजी को इसकी जानकारी दी।

8 फीट गहरे गड्ढे के अंदर आईईडी को ब्लास्ट कराया गया
इसके बाद बम डिस्पोजेबल स्क्वायड ने सब्जी मंडी के अंदर एक खुले मैदान में 8 फ़ीट गहरे गड्ढे के अंदर इस आईईडी को ब्लास्ट करा. हालांकि इस दौरान धमाका भी सुना गया, लेकिन किसी जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली. NSG की टीम ने जिस जगह इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया, उस जगह को

पूरी तरह कॉर्डन ऑफ किया गया.
श्रीनगर शहर के ख्वाजा बाजार में भी मिला ग्रेनेड
वहीं, श्रीनगर में सुरक्षा बलों ने बम निरोधक दस्ते ने शहर के ख्वाजा बाजार चौक पर एक संदिग्ध बैग में लिपटे कुकर के अंदर एक ग्रेनेड को डिफ्यूज किया गया. इस दौरान यातायात भी निलंबित किया गया, जिसे बाद में बहाल कर दिया गया. हालांकि ये बैग कहां से आया, इसकी अभी जांच जारी है।

वहीं, श्रीनगर के ख्वाजा बाजार में भी आईईडी बरामद किया गया। इसके अलावा पंजाब में आरडीएक्स की बड़ी खेप बरामद की गई है। पुलिस इन मामलों की जांच कर रही है।

देश राजधानी दिल्ली के एक मार्केट में विस्फोटकों से भरा हुआ एक बैग मिला है। इन विस्फोटकों के मिलने के बाद से सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है। 26 जनवरी से पहले दिल्ली में बम मिलना आतंकी साजिश की ओर भी इशारा कर रहा है।

घटना पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर मार्केट की है। यहां शुक्रवार को एक संदिग्ध बैग मिलने के बाद दिल्ली पुलिस और कई खुफिया एजेंसियों के बीच हड़कंप मच गया। विस्फोट की सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ते को बुलवाया गया। जिसने बम को निष्क्रिय किया। इस दौरान दमकल की गाड़ियां भी मौजूद रही।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्हें सुबह करीब 10 बजे फोन आया कि बाजार में एक संदिग्ध बैग मिला है। उन्होंने कहा- “मौके पर एक फायर टेंडर भेजा गया और पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए। उन्होंने पाया कि यह एक लोहे का बक्सा था और जिसके बाद एनएसजी के बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। आगे अधिकारी ने कहा कि इस दौरान स्पेशल सेल के पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद थे।

स्पेशल टास्क फोर्स ने अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक सीमा के पास धनोए कला गांव से आरडीएक्स की बड़ी खेप बरामद की। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और खालिस्तानी आतंकियों ने आरडीएक्स को चुनाव के दौरान धमाके करने के लिए भेजा है। आरडीएक्स 5 किलो से ज्यादा बताया जा रहा है। पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18tv@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *