दुर्लभ प्रजाति के सांप के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार,अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों की
(विकास गर्ग)
रायवाला। थाना रायवाला पुलिस द्वारा दुर्लभ प्रजाति के 01 “रेड सैंड बोआ सांप जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपए में है, दुर्लभ प्रजाती के सांप के साथ 05 तस्करों को मय वाहन संख्या- DL6CL8027 (ईको मारुती) के किया गया गिरफ्तार।
पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून तथा के द्वारा दुर्लभ प्रजातियों के वन्यजीवों की तस्करीं पर रोकथाम हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है|
उपरोक्त आदेश/निर्देशों के क्रम में
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रायवाला के द्वारा उपरोक्त आदेश के अनुपालन में दुर्लभ प्रजातियों के वन्यजीवों की तस्करी पर रोकथाम हेतु थाना रायवाला के समस्त अधिकारी कर्मचारी गणों को ब्रीफ कर निर्देशित किया गया।
घटना का विवरण
उपरोक्त आदेश निर्देशों के क्रम में थानाध्यक्ष भुवन चन्द्र पुजारी, थाना प्रभारी रायवाला द्वारा थाना रायवाला से पुलिस टीम का गठन गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा वन्य प्राणियों की तस्करी के संबंध में मुखबिर की सूचना पर मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग देहरादून हरिद्वार थाना गेट रायवाला के पास नाकाबंदी कर छापेमारी में वाहन संख्या DL6CL8027 को रोककर 05 तस्करों को धर – दबोचा। जिनके पास से दुर्लभ प्रजाति का ‘ रेड सैंड बोआ सांप ( red sand boa snake )” बरामद हुआ। उपरोक्त सांप की पुष्टि हेतु वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया जिनके द्वारा उपरोक्त दुर्लभ सांप की “रेड सैंड बोआ सापं ( red sand boa snake )” के रुप में की गयी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस एक सांप की कीमत करोड़ों रुपए में है ।
इसका इस्तेमाल कैंसर व अन्य प्रकार की दवाई बनाने में होता है।* उक्त दुर्लभ सर्प “रेड सैंड बोआ” को सुरक्षा की दृष्टि से वन विभाग मोतीचूर के सुपुर्द किया गया।
पूछताछ विवरण
पूछताछ में तस्करों द्वारा बताया गया कि हम लोग उक्त दुर्लभ प्रजाति के सांप “रेड सैंड बोआ” का उपयोग तंत्र क्रियाओं में प्रयोग करते हैं। उक्त सांप का इस्तेमाल हम लोग पैंसा कमाने के लिए करते हैं। जिस कारण उपरोक्त दुर्लभ प्रजाति के सांप का हमारे द्वारा गोपनीय तरीके से पकड़ कर अवैध व्यापार किया जाता है।
रेड सैंड बोआ की तस्करी की वजह
“रेड सैंड बोआ सांप” की तस्करी बिहार , बंगाल , मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ , ओडिशा , उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड समेत कई राज्यों में होती है। इस सांप से कैंसर समेत कुछ बीमारियों के इलाज भी होती है। इसका इस्तेमाल सौंदर्य के प्रसाधन बनाने में भी होता है। इसलिए इसकी तस्करी की जाती है।
नाम-पता अभियुक्तगण
01-अनीस पुत्र रफीक नि0 भोजपुर थाना भोजपुर मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र-35 वर्ष
02-सलीम पुत्र वकील अहमद नि0 रानी नागल थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र-30 वर्ष
03-सद्दाम पुत्र फैय्याज नि0 रानी नागल थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र-25 वर्ष
04-जैदी पुत्र जहीर नि0 रानी नागल थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र-20 वर्ष
05-जोबिन पुत्र अव्वार हुसैन नि0 रानी नागल थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र-25 वर्ष
बरामद दुर्लभ वन्य जीव प्राणी का विवरण
01-रेड सैंट बोआ सांप ( red sand boa snake )”
सांप की लम्बाई-1.14 मीटर
सांप की मोटाई-0.18 से0मी0
वजन लगभग- 02 किलो ग्राम
02-वाहन संख्या- DL6CL8027 (ईको मारुती)
पुलिस टीम
01-थानाध्यक्ष भुवन चन्द्र पुजारी
02-उ0नि0 ज्योति प्रसाद उनियाल
03-उ0नि0 कुशाल सिंह रावत
04-कानि0 1427 राजीव कुमार
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18tv@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)