मात्र 3 घंटे में कालसी पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार
(विकास गर्ग)
कालसी। कालसी पुलिस द्वारा सूचना के 3 घंटे के अंदर चोरी की गई मोबाइल टावर की 70,000 रु0 कीमत की बैटरियो व अन्य सामान मय गाड़ी बुलेरो तथा खुकरी के दो शातिर चोर को किया गिरफ्तार।
थाना कालसी पर बादी आकाश मुल्तानी टेक्नीशियन ग्राम एटना बाग पोस्ट हरबर्टपुर विकास नगर देहरादून ने लिखित सूचना दी की कल रात्रि ब्यास भूड़ धोइरा में इंडस टावर कंपनी का एक टावर जिसकी साइट आईडी इन 13233720 है जिसमें से अमरराजा कंपनी की 4 बैटरिया, अन्य लोहे का सामान आदि अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। इस सूचना पर थाना कालसी पर मुकदमा अपराध संख्या 20/2022 धारा 379 ipc पंजीकृत किया गया तथा इसकी सूचना तत्काल उच्च अधिकारी गणों को दी गई जिस पर पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा उक्त घटना को शीघ्र अनावरण करने हेतु थाना कालसी पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए जिस पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी विकास नगर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कालसी अशोक राठौड़ द्वारा थाना स्तर पर एक टीम का गठन किया गया।
टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा तत्पश्चात क्षेत्र में इस प्रकार की चोरी में लिप्त व्यक्तियों के संबंध में जानकारी करने हेतु पुलिस सूत्रों को भलीभांति अवगत करा कर तलाश माल मुल्जिमान में लगाया गया तथा आसपास के गांव में जाकर ऐसे व्यक्तियों की जानकारी की गई जो वर्तमान में किसी व्यसन में पड़े हैं और कोई काम नहीं कर रहे हैं, कालसी बाजार में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया अभियान के दौरान जरिए पुलिस सूत्र सूचना प्राप्त हुई कि कल रात्रि जिन चोरों ने टावर से बैटरियां चोरी की है वह सैया की तरफ से कालसी होते हुए विकासनगर जाने वाले हैं इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए काली माता मंदिर से करीब 200 मीटर साहिया की तरफ एक बोलेरो सफेद रंग गाड़ी को बमुश्किल पीछा कर रोक कर दो व्यक्तियों को पकड़ा गया।
वाहन की तलाशी लेने पर उक्त चोरी से संबंधित समस्त बैटरियां व अन्य लोहे का सामान तथा इनके कब्जे से एक एक अदद खुखरी बरामद हुई। दोनो अभियुक्त गणों ने सख्ती से पूछने पर स्वीकार किया कि कल रात्रि को इनके द्वरा ही टॉवर से बैटरियां व अन्य लोहे का सामान चोरी किया है, इनको मोके पर ही बरामद माल सहित गिरफ्तार करने में कालसी पुलिस को सफलता प्राप्त हुई। दोनो अभियुक्तगणों के विरुद्ध शाश्त्र अधिनियम में भी अभियोग पंजीकृत किये गए हैं, अभियुक्तगणों को आज ही मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त गण
1- महेंद्र नाथ पुत्र श्री मुन्नालाल निवासी ग्राम उदपालदा साहिया तहसील कालसी देहरादून उम्र 27 वर्ष
2- मोहन कुमार उर्फ मनमोहन पुत्र आधाराम निवासी समालदा तहसील कालसी देहरादून उम्र 35 वर्ष
बरामदगी का विवरण
1- 4 अदद बैटरियां अमरराजा कंपनी कीमती करीब 70, 000 रुपये।
2- लोहे की पत्तियां, नट बोल्ट आदि।
3- चावी, पेचकस, पाना, आरी आदि औजार (चोरी में प्रयुक्त)
मोहन 4- दो अदद खुखरी नाजायज
5- एक गाड़ी बुलेरो न0 UK 16 TA 0185(चोरी में प्रयुक्त)
पूछताछ पर अभियुक्त महेंद्र नाथ ने बताया कि यह टैक्सी गाड़ी चलता है, और करीब 6 महीने से नशे का आदि हो गया था जिस कारण पैसे की आवश्यकता ज्यादा होने लगी, इसी प्रकार अभि0 मोहन कुमार टायर पंचर का काम करता है, स्मैक के नशे का आदि है,पंचर की दुकान पर ही दोनों की जान पहचान हुई और दोनों एक साथ नशा करने लगे, दोनो को ही ज्यादा पैसे की जरूरत होने पर इन दोनों ने योजना बनाई कि ग्राम के आसपास लगे मोबाइल टावरो में महंगी बैटरियां लगी है जिनको चुरा कर पैसा कमाया जा सकता है, और फिर इनके द्वारा राजस्व छेत्र में लगे मोबाइल टावर से बैटरियां चोरी कर विकासनगर में बेच कर जो पैसा मिला उसको नशे में उड़ा दिया, फिर कुछ दिन पहले इनके द्वारा यह सोचकर कि टावर से बैटरी चोरी करने में करीब 2 से 3 घंटे लग जाते हैं, यदि इस बीच कोई देख ले तो पकड़े जाएगा, इस लिए विकासनगर से ही इनके द्वारा 2 खुकरी खरीदी गई यदि चोरी करते समय कोई आ जाता है तो उसे डरा धमकाकर भगा दे।
कल दिनाक 20/21 जनवरी की रात्रि को समय करीब 12 बजे यह उक्त मोबाइल टावर पर अपनी गाड़ी बुलेरो मय औजारों सहित आकर करीब 2-3 घंटे में बैटरियां व अन्य लोहे का सामान चोरी कर गाड़ी को महेंद्र अपने घर ले गया यहा से आज सुबह दोनो चोरी के सामान को बेचने के लिए विकासनगर की और जा रहे थे, की पकड़े गए। इनके द्वारा पूछताछ पर अन्य माल खरीदने वालो ले संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है, जिसका परीक्षण/विश्लेषण कर अन्य के विरुद्ध भी आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
इस प्रकार थाना कालसी पुलिस द्वारा उक्त घटना की सूचना के 3 घंटे के अंदर चोरी का अनावरण शत प्रतिशत माल सहित किया गया, जिसकी उच्चाधिकारी गणों व जनता द्वारा प्रशंसा की गई है। इस प्रकार लगातार अपराध व अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु अभियान चलाकर ऐसे प्रकाश मे आये अपराधियो के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही लगातार जारी है।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18tv@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)