दुकानदारों से लाखों के सामान ठगने वाले गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार लाखों का सामान बरामद

 

कई दुकानदारों से सामान लेकर संबंधित सामान की कीमत ऑनलाइन पेमेंट करने का झांसा देकर एवं फर्जी ऑनलाइन मैसेज दुकानदार के नंबर पर भेज कर दुकानदारों से लाखों के सामान ठगने वाले गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार लाखों का सामान बरामद

 

(विकास गर्ग)

देहरादून । धर्मपुर स्थित अरोड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशंस के स्वामी संजय अरोड़ा द्वारा सूचना दी गई कि उनकी धर्मपुर स्थित दुकान पर दोपहर के समय दो व्यक्ति आय एवं जिन्होंने एक माइक्रोमैक्स एलईडी खरीदने की बात कहकर एक एलईडी पसंद किया जिसकी कीमत करीब ₹11000 थी दोनों ने कहा कि हम आपको ऑनलाइन पेमेंट कर देते हैं आप अपना नंबर बताइए दुकानदार द्वारा अपना Ac नंबर उन्हें बताया गया इसके बाद संबंधित दुकानदार के मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आया

Dear costomour you have recieved Rs10,500 from UPI BHIM transiction-007541844796 on 19/07/2020 11:57AM
Ukt मेसेज BP-60010 से दुकानदार के नम्बर पर आया जिससे दुकानदार को लगा कि पेमेंट आ गयी।

 

एवं उक्त दोनों ग्राहक बनकर आए व्यक्ति तुरंत टीवी लेकर दुकान से जल्दी से निकल गए कुछ देर में दुकान स्वामी द्वारा अपनी अकाउंट चेक किया गया तो अकाउंट में देखा किसी प्रकार की कोई पेमेंट नहीं आई दुकानदार को यकीन हो गया कि उसके साथ उक्त लोगों ने ठगी कर दी है जिसकी सूचना दुकान स्वामी द्वारा तुरंत थाने की सरकारी नंबर पर दी गई।

उक्त सूचना पर संज्ञान लेते हुए थाने से चौकी प्रभारी धनीराम के नेतृत्व में तुरंत टीम मौके पर पहुंची मौके पर जाकर दुकान स्वामी के बयान अंकित किए गए एवं दुकान स्वामी की तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पर मुकदमा अपराध संख्या 235/2020 धारा 420 406 IPC पंजीकृत किया गया।

 पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के खुलासे के लिए निर्देशित किया

उक्त घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक नगर क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के निर्देशन थाना नेहरू कॉलोनी टीम द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए एवं जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त ठग धर्मपुर चौक से एक ऑटो में बैठ कर के उक्त ऑटो नंबर के आधार पर ट्रेस कर उक्त ऑटो चालक की तलाश कर तुरंत पूछताछ की गई ऑटो चालक द्वारा बताया गया कि उक्त दोनों व्यक्तियों को टीवी के साथ सर्वे चौक पर उतार दिया गया था।

पुलिस टीम द्वारा सर्वे चौक पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए सर्वे चौक से उक्त दोनों एक दूसरे ऑटो में बैठते हुए दिखाई दिए।

दूसरे ऑटो को सीसीटीवी के माध्यम से चेक किया गया एवं करणपुर एरिया में कॉलोनी के आसपास पूछताछ की गई पुलिस टीम उक्त दोनों की तलाश में मामूर थी सायं के समय पुलिस टीम ने उक्त दोनों व्यक्तियों को करनपुर के पास पकड़ लिया।

दोनों व्यक्तियों से वादी की दुकान धर्मपुर से जो टीवी ठगा था बरामद हुआ।

दोनो द्वारा इसी प्रकार की ठगी। दिनांक 17 जुलाई को ही लाडपुर एक दुकान से भी की गई जिस सम्बन्ध में थाना रायपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 161/2020 धारा 420 406 ipc

दोनों व्यक्तियों को वादी से ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम

1 लवित पुत्र रघुराज निवासी ग्राम चोटीपुरा थाना राजतपुरा जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश उम्र 19 वर्ष

2 अभिषेक पुत्र राजपाल निवासी ग्राम मकनपुर दाऊ थाना हसनपुर जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश उम्र 19 वर्ष

पूछताछ

दोनों गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ की गई पूछताछ मैं बताया कि दोनों हसनपुर/राजतपुर अमरोहा उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं एवं ठगी करने के इरादे से दोनों योजना बनाकर उत्तर प्रदेश अमरोहा से आकर देहरादून में दिनांक 09 जुलाई को टैक्सी से आए देहरादून में करणपुर के आसपास दोनों द्वारा अमित सेठी के मकान पर किराये पर रूम लिया गया एवं रूम लेकर दोनों ने मिलकर ठगी करने का प्लान बनाया
दोनों ने ठगी का नया प्लान तैयार किया जिसके तहत दुकान में जाकर दोनों के द्वारा दुकान से कुछ भी सामान खरीद लिया जाता था एवं गूगल पेमेंट करने के झांसा देकर दुकानदारों के मोबाइल नंबर में कंपनी का एक मैसेज जिसमें पेमेंट रिसीव लिखा होता था यह मैसेज गूगल में जाकर text local में id बनाकर किसी को भी भेजा जा सकता है।

जिसमे भेजने वाले का नम्बर शो नही होता है कैवल BP-60010 शो होता है जिससे दुकानदार को लगता है कि पेमेंट आ गयी जब तक दुकानदार चेक करवाता तब तक दोनो तुरंत सामान लेकर वहां से फरार हो जाते थे एवं इस प्रकार दोनों ने देहरादून में कई दुकानों से इस तरह की ठगी कर सामान ठग लिया था एवं काफी सामान किराये के रूम पर एकत्रित कर लिया था एवं अब दोनों कुछ दिन बाद और सामान एकत्र कर देहरादून से गाड़ी बुक कर अमरोहा जाने की फिराक में थे एवं अमरोहा उत्तर प्रदेश जाकर सामान बेचकर मोटा मुनाफा कमाने की योजना थी
अभियुक्त लवित 12वीं पास है।

अभियुक्त अभिषेके भी 12वीं पास है दोनों के माता पिता खेती बाड़ी का काम करते हैं
दोनो ने youtube पर vedio देखी की बिना नम्बर शो के मैसेज कैसे किया जा सकता है vedio से ही प्रेरित होकर ही ठगी करने का आईडिया दोनो के दिमाग मे आया

बरामद सामान का विवरण

*1- माइक्रोमैक्स LED 32 inch कीमत करीब 11000
*2-exide बैटरी कीमत करीब 20000
*3- exide छोटी बैटरी कीमत करीब 3000
*4 – exide इन्वर्टर कीमत करीब 5000
*5– एमरोन्न बड़ी बैटरी कीमत 15000
*6 -मिक्रोटेक invrtr कीमत करीब 10000
*7 – एमरोन्न कार बैटरी कीमत 3000
*8 -सीलिंग फेन कीमत 3000
*9-मिक्सर ग्रांडर कीमत 2000
*10-equaguard ro कीमत 12000
*11 -एक पेटी पंखों की उषा जिसमे 4 पंखे कीमत 8000
*12 -एक पेटी पंखों की क्रोम्पटोंन जिसमे 4 पंखे कीमत 8000
*13- एक पेटी पंखों की जिमसें 4 पंखे sendai कंपनी की। 8500
*14 -एक पंखे की पेटी कीमत 7000
*15–एक एमरोन्न इन्वर्टर ups कीमत 6000
*16- एक microtek बैटरी कीमत 8000
*17-तीन बाल्टी एशियन पेंट कीमत 18000
*18- एक कपड़ो का थैला जिसमे जीन्स पेंट शर्ट नई कीमत करीब 3000
*19 -दो मोबाइल फोन जिसे घटना में प्रयुक्त करते हैं

आपराधिक इतिहास

1 मुकदमा अपराध संख्या 235/2020 धारा 420 406 ipc थाना नेहरू कॉलोनी

2 मुकदमा अपराध161/2020 धारा 420 406 ipc। थाना रायपुर

पुलिस टीम

पल्लवी त्यागी क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी, दिलबर सिंह नेगी थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी,राज विक्रम सिंह एस एस आई,उप निरीक्षक धनीराम चौकी प्रभारी नेहरू कॉलोनी,आरक्षी विजय कुमार,आरक्षी सुरेंद्र
आरक्षी दीप प्रकाश

थाना डालनवाला

Si अरुण असवाल
कांस्टेबल सौरभ वालिया

तकनीकी सहयोग कांस्टेबल प्रमोद एसओजी

विशेष
थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा घटना पर तुरंत संज्ञान लेते हुए 12 घंटे के अंदर ही घटना का खुलासा किया गया जिसमें वादी के सम्मान के साथ-साथ देहरादून के कई दुकानदारों का शत प्रतिशत सामान बरामद हुआ है जिनकी तलाश कर संबंधित दुकानदारों को सम्मान लौटाया जाएगा एवं व्यापार संघ धर्मपुर द्वारा पुलिस टीम के उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गणों द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करने पर एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने पर पुलिस टीम की प्रशंसा की गई है।

 

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *