पटेलनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, शातिर चोर को किया गिरफ्तार

(विकास गर्ग)

देहारदून।पटेलनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, वाहनो से वैटरी चोरी , व निर्माणाधीन मकानो से बिजली की तार व दुकान से नगदी आदि चोरी करने वाले 01 सातिर चोर को किया गिरफ्तार , गिरोह के 07 अभियुक्तो को पूर्व मे पटेलनगर पुलिस द्वारा उक्त चोरी के मामलों मे भेजा जा चुका है जेल,अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद बडे वाहन की बैटरी, व कॉपर की कट-पीस तार लगभग 02 किलो, व 4000/-रु0 नगदी की गई बरामद ।

अलग-अलग तिथियों मे वादी गिरीश चमोली (प्रशासनिक अधिकारी) सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल हरिद्वार बाईपास रोड ब्राहमणवाला कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून व श्रीमती शबिस्ता जबी निवासी श्रद्वा एनक्लेव सेवलाकला देहरादून व श्री अजीम आलम पुत्र मुस्तकीम निवासी बडोवाला देहरादून ने थाना पटेलनगर पर अलग-अलग लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनके वाहन व निर्माणाधीन मकानो से वैटरी व बिजली के तार, नगदी आदि चोरी होने के सम्बन्ध मे लाकर दाखिल की । जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना पटेलनगर मे अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्व अलग-अलग अभियोग पंजीकृत किया गया ।

उक्त क्रम मे श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूडी द्वारा वैधानिक कार्यावाही करने के निर्देश दिये गये । जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती सरिता डोबाल व क्षेत्राधिकारी सदर नरेन्द्र पन्त के निकट प्रयवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर रविन्द्र सिह यादव द्वारा स्वयं के नेतृत्व मे पुलिस टीम गठित कर रवाना की गई ।

पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही

पुलिस टीम द्वारा पीड़ित व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ कर घटनास्थलों के आस-पास लगे CCTV कैमरे तथा आने जाने वाले मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरो को तस्दीक करते हुए लगभग 23 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया तथा मुखबिर तंत्र को मजबूत करते हुये पूर्व मे प्रकाश मे आये संदिग्ध व्यक्तयों से पूछताछ की गयी । इसके अतिरिक्त पूर्व में टप्पेबाजी चोरी मे प्रकाश में आये अभियुक्त गणों, जमानत व पैरोल पर चल रहे अभियुक्त गणों का सत्यापन किया गया । जिसके क्रम में पुलिस टीम को दिनांक 29-03-2022 को सूचना प्राप्त हुई कि एक सन्दिग्ध व्यक्ति तेलपुर चौक के आस-पास विभिन्न स्थानो पर घूमता हुआ दिखाई दे रहा है ।

सूचना पर पुलिस टीम द्वारा थाना पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत उक्त स्थानो पर पुलिस बल नियुक्त कर वाहनो की चैकिग कराना शुरु किया । जिसके क्रम मे पुलिस टीम द्वारा एक सन्दिग्ध व्यक्ति को रोककर पकड़ने मे सफलता हासिल की । पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम नफीस पुत्र रमजान निवासी मेहूंवाला कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 27 वर्ष बताया और पूछताछ करने पर थाना क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग स्थानो व निर्माणाधीन मकानो व दुकान से चोरी करना स्वीकार किया और अपनी गलती की माफी मांगने लगा । अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद बडे वाहन की बैटरी, व कॉपर की कट-पीस तार लगभग 02 किलो, व 4000/-रु0 नगदी बरामद किया गया ।

अभियुक्त को कारण बताकर गिरफ्तार किया गया व बरामदा माल को कब्जे पुलिस लिया गया । अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18tv@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *