नए प्रदेश अध्यक्ष करन माहारा की ताजपोशी,कांग्रेस कार्यकर्ता बेहद उत्साहित नजर आए
(विकास गर्ग)
देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी को आज अपना नया सेनापति मिल गया । नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने विधिवत रूप से रविवार को पदभार ग्रहण किया । प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के लिए कांग्रेस कार्यालय, राजीव भवन में भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया । इस दौरान प्रदेशभर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में शिरकत की।
कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि मैंने हरीश रावत के 5 चुनाव बहुत क़रीब से देखे है रणजीत रावत का चुनाव क़रीब से देखा है पर जो चुनाव के छ महीने पहले पार्टी में जो प्रभारी देवेंद्र यादव ने जोश भरा में उसके लिए धन्यवाद करना चाहता हूँ ऐसे प्रभारी जो लगातार कार्यकर्ताओं के बीच रहे कार्यकर्ताओं के साथ समय बिताया उसके तो उसी की वजह से आज हमने 11 सीट से 19 सीटें लाने का काम किया है ।
नए प्रदेश अध्यक्ष की ताजपोशी के दौरान,कांग्रेस कार्यकर्ता बेहद उत्साहित नजर आए। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा कि वह पूरे प्रदेश का दौरा करेंगे। कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे और आम जनता से समर्थन प्राप्त करेंगे। उन्होंने पार्टी में किसी भी तरह की गुटबाजी से इनकार किया है और कहा कि पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ मिलकर कांग्रेस को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। उन्होंने पार्टी के नाराज विधायकों को साफ शब्दों में कहा कि सभी लोगों को मनाने का प्रयास किया जाएगा और अगर जरूरत पड़ेगी तो नेताओं की बयानबाजी की रिपोर्ट हाईकमान को भेजी जाएगी। कुल मिलाकर कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने चार्ज संभालते ही कड़े तेवर भी दिखाने शुरू कर दिए हैं।
इस दौरान प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, सहप्रभारी राजेश धर्माणी, राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, हल्द्वानी से विधायक सुमित हृदयेश , हरिद्वार ग्रामीण से विधायक अनुपमा रावत आदि विशेष तौर पर मौजूद रहे ।