(योगेश दुम्का)
लालकुआ की नजदीकी क्षेत्र हल्दुचौर में काश्तकारों के लिए अपनी फसल में पानी पहुंचाना बहुत ही मुश्किल हो रहा है क्योंकि कई सालों से सिंचाई विभाग ने नहर और गूलों की सफाई नहीं की है। लिहाजा हालात ऐसे- हो गए हैं कि नहर और गूल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है कहीं-कहीं तो गूल का नामोनिशान तक मिट गया है। स्थानीय ग्राम प्रधान और जनप्रतिनिधि भी क्षेत्रीय विधायक और प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं बावजूद इसके किसानों को उनकी फसल के लिए सिंचाई की व्यवस्था दुरुस्त हो पाना बहुत ही मुश्किल है हालांकि विधायक नवीन दुम्का का कहना है कि यह काम पंचायतों के स्तर का होता है फिर भी वह विधायक निधि से अपने क्षेत्र में नहर और गूल सुधारी का कार्य करेंगे।
वही प्रधान रोहित बिष्ट ने बताया कि उनके द्वारा लगातार नेहरू को साफ करने का प्रयास जारी है पर सरकार की उदासीनता के चलते हैं यह कार्य कर पाना बड़ा मुश्किल हो रहा है। कोविड-19 के चलते हैं जहां पूरे देश में असमंजस की स्थिति बनी हुई है और ग्रामसभा को मिलने वाले बजट में भी देरी हो रही है। इस दौरान ग्राम प्रधान रोहित बिष्ट, सामाजिक कार्यकर्ता खीम सिंह बिष्ट, रोहित दुमका, लक्ष्मी दत्त बमेटा आदि मौजूद रहे।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही