(इमरान खान)
रूडकी।सोलानी नदी शमशान घाट समिति,रुड़की द्वारा अज्ञात दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए लगभग सत्तर अस्थियों के कलश को गंगा में प्रवाहित करने के लिए प्रतिवर्ष की भांति हरिद्वार ले जाया गया,जहां पर सोलानी नदी श्मशान घाट समिति के संरक्षक एवं मेयर गौरव गोयल द्वारा इन अज्ञात लोगों की इकट्ठी की गई अस्थियों को पूर्ण विधि-विधान से गंगा में विसर्जित किया गया।
इस मौके पर मेयर गौरव गोयल ने कहा कि इन सभी अज्ञात लोगों की हिन्दू धार्मिक परंपराओं के अनुरूप अंतिम संस्कार किया गया है।इसके पश्चात पूर्ण विधि-विधान से हरिद्वार में अस्थियों को विसजर्न किया गया है एवं दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना भी की गई।
अवसर पर घाट समिति के महामंत्री देशबंधु गुप्ता,अविनाश त्यागी,अनुराग कौशिक,आलोक सैनी, अनूप शर्मा,शिवम गोयल,विनीत पुरी, अनुज सिंह,अर्पित गोयल, सार्थक अग्रवाल,विनीत,नवीन रमोला व इमरान देशभक्त आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही