(विकास गर्ग)
रुड़की। मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नालों की बेहतर सफाई के कारण ही जलभराव की समस्या पर काबू पाया जा सका है। लॉकडाउन के आरंभ से ही लगातार नगर के सभी छोटे-बड़े नालों की सफाई का कार्य बड़े पैमाने पर किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि नगर एवं नगर निगम में जुड़े बाहरी नए क्षेत्रों में जलभराव की समस्या काफी पुरानी है।
लगातार पूर्व में रहे जनप्रतिनिधियों द्वारा उदासीन रवैये के कारण इस गंभीर समस्या का समाधान नहीं किया जा सका।उन्होंने कहा कि इस गंभीर समस्या को देखते हुए वह पूरी गंभीरता से नगर के इस समस्या के प्रति लगातार नाले सफाई कार्यों की मौके पर जाकर निरीक्षण कर रहे हैं तथा नालों की मरम्मत व वर्षा के पानी निकासी के लिए निगम द्वारा सफाई कर्मियों के साथ वे स्वयं इस कार्य को पूरा करने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही