(संवाददाता NewsExpress18)
देहरादून। उत्तरांचल पंजाबी महासभा रजि. के एकीकरण के प्रयास के अंतर्गत देहरादून महानगर इकाई अध्यक्ष विनय कोहली ( बेहड़ गुट) एवं सo पी एस कोचर ( घई गुट) ने पहल करते हुए आज प्रदेश कोर कमेटी के सम्मानित सदस्यों राकेश ओबेरॉय , एस पी कोचर, सुभाष कोहली एवम प्रदीप सचदेवा जी के सामने अपने अपने इस्तीफे सौंपते हुए समाज को एक मंच पर इक्कट्ठा कर एकसूत्र में पिरोने की पहल को परवान चढ़ाया ।
महानगर अध्यक्ष श्री विनय कोहली जी ने पंजाबी समाज की एकता को बनाये रखने के लिए अपना पद त्यागते हुए महानगर अध्यक्ष पद पर सo पी एस कोचर जी के नाम का प्रस्ताव कोर कमेटी एवम प्रदेश महामंत्री हरीश नारंग ,प्रदेश उपाध्यक्ष स o गुरदीप सिंह सहोत्रा ,भरी मन्नू कोचर ,संगठन मंत्री राजीव सच्चर के सामने पेश किया , जिस पर प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज बेहड़ से फ़ोन पर सम्पर्क कर उनकी सहमति ली गयी एवम उपस्थित सभी पदाधिकारियों की सहमति पर प्रदेश प्रभारी सुभाष कोहली द्वारा
विनय कोहली जी को प्रदेश कोषाध्यक्ष एवम
स o पी एस कोचर जी को देहरादून महानगर का नया अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
प्रदेश महामंत्री हरीश नारंग ने बताया कि दोनों गुटों को एक मंच पर लाने के सूत्रधार स० गुरदीप सिंह सहोत्रा जी का हम ह्रदय से धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने इस कार्य को अंजाम तक पहुंचाया।
स पी एस कोचर जी की पहल का भी हम स्वागत करते है कि उन्होंने कई दिन पूर्व अपनी इस पहल की इच्छा सभी पदाधिकारियों के सामने जताई ,जिस पर सहानुभूतिपूर्वक समाज की एकता के लिए एकीकरण के इस प्रयास को सिरे चढ़ाया जा सका ।
सबसे महत्वपूर्ण योगदान विनय कोहल का रहा जिन्होंने अपना पद त्यागकर सामाजिक एकता को सर्वोपरि रखा । बैठक में उपरोक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त श्री पवन सचदेवा,जितेंद्र कुमार गोला,स o देवेंद्र पाल सिंह मोंटी , नवनीत ओबेरॉय, सुमित सचदेवा, आदि उपस्थित रहे।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही