बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को और आगे बढ़ाना होगा : मुख्यमंत्री

 

(विकास गर्ग)

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को लच्छीवाला वन विश्राम गृह परिसर में वृक्षारोपण किया। आदर्श औद्योगिक स्वायत्तता सहकारी समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को और आगे बढ़ाना होगा। आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में पुरूषों से कम नहीं हैं। वे हर क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही हैं।

राज्य में भूमि में पति के साथ पत्नी का नाम भी हो इस पर राज्य सरकार कानून ला रही है। ताकि राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ महिलाओं को भी मिल सके। मुख्यमंत्री ने कह कि राज्याधीन सेवाओं में विवाहित पुत्रियों को भी  आश्रित के रूप में सेवा देने वाला उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य है।

      इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, आशा कोठारी अध्यक्ष आदर्श औद्योगिक स्वायत्तता सहकारी समिति, हरीश कोठारी, मौलाना अब्दुल कुदुस, ज्ञानी हरप्रीत सिह, पादरी चेतनाथ, पुजारी निजानंद पुरी सहित वन विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।

 

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *