विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा अयोध्या श्री राममंदिर के लिए पवित्र सिद्ध पीठो से मिट्टी भेजी अयोध्या

 

(संवाददाता NewsExpress18)

देहरादून ।  विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा अयोध्या श्री राममंदिर के लिए पवित्र सिद्ध पीठो से मिट्टी अयोध्या भेजी गई विश्व हिंदू परिषद केंद्रीय नेतृत्व के आवाहन पर पूरे देश के पवित्र धार्मिक स्थलो से एकत्रित मिट्टी को अयोध्या जन्मभूमि मंदिर स्थल पर भूमि पूजन से पूर्व पहुंचाने की योजना को क्रियान्वित विहिप महानगर संगठन मंत्री ललित कुमार के नेतृत्व में देहरादून से किया गया।

देहरादून जो की द्रोण नगरी के नाम से विख्यात है
इसकी चार सिद्ध शक्तिपीठ। कालू सिद्ध, मानक सिद्ध, माणूसिद्ध और लक्ष्मण सिद्ध व महश्री दोर्णाचार्य की तपस्थली टपकेश्वर महादेव मंदिर , श्रीगुरु रामराय दरबार जिनकी शक्तियों का प्रभाव से द्रोणनगरी देहरादून हर कठिन परिस्थितियों का सामना कर विजयी रहने का शुभआशीष प्राप्त है।

देहरादून के लिए यह शक्ति पीठ देहरादून के धार्मिक स्तंभ है । उन्हीं सभी शक्तिपीठों की पवित्र मिट्टी अयोध्या में श्री राम मंदिर के लिए भी उसी समान कार्य करेगी जिस प्रकार देहरादून ( द्रोण नगरी ) के लिये खुशहाली का मंत्र है । विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आज देहरादून कि चारों सिद्ध पीठों टपकेश्वर महादेव मंदिर , पंछामुखी हनुमान मंदिर व गुरु राम राय दरबार पहुँचकर
पवित्र मिट्टी को एकत्र डाँट काली मंदिर मे लाकर मंहत रमन गोस्वामी जी द्वारा मिट्टी का पूजन करा उसे अयोध्या के लिए भेजा गया।

कार्यकर्ताओं में बजरंगदल विभाग संयोजक विकास वर्मा, विभाग मंत्री धर्म प्रसार गिरिराज पाल
विश्व हिंदू परिषद महानगर मंत्री राजेंद्र राजपूत महानगर विहिप उपाध्यक्ष नवीन गुप्ता,अनिल मेंसोन ,बजरंगदल संह संयोजक अमन स्वेडिया, तरुण असवाल,सचिन चौधरी, मठ मंदिर प्रमुख समय शर्मा , बलोउपसना प्रमुख आशीष बलूनी व सेलाकुई विहिप अध्यक्ष हर्षदीप गुप्ता मंत्री शेखर बंसल ,रमेश ढोंडियाल व अन्य लोग उपस्थित रहे।

 

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *