(विकास गर्ग)
देहरादून। गजब है कुछ पत्रकार जो सचिवालय में आए दिन फेसबुक लाइव रहकर अपना उल्लू सीधा करने का प्रयास कर रहे हैं उनमें एक नाम कुंवर राज अस्थाना का भी शामिल है सूत्रों की माने तो श्री अस्थाना मीनाक्षी सुंदरम के बेहद नजदीकी माने जाते हैं लाखों रुपए के विज्ञापन लेकर सरकार के खिलाफ लिखना शायद पत्रकार की आदत सी बन गई है।
नए मुख्य सचिव की ताजपोशी के लिए सभी पत्रकार अपने अपने स्तर से खबर लिख रहे हैं लेकिन कुंवर राज अस्थाना ने जो खबर लिखी वह बड़ी ही विचित्र लिखी गई है ।
उन्होंने लिखा है कि यदि इस बार ऐसी नोबत बनी तो त्रिवेंद्र सिंह रावत की ही कुर्सी डोल सकती है। उनके पीएम ऑफिस में प्रभाव का भौकाल टूट सकता है।
क्या किसी के मुख्य सचिव बनने या ना बनने से किसी मुख्यमंत्री की कुर्सी
डोल सकती है क्या पत्रकारिता का स्तर इतना गिर गया है कि पत्रकार लिखने से पहले यह भी नहीं सोचता कि उसके शब्दों की माला किस ओर जा रही है।
अब मुख्य सचिव ओमप्रकाश बने या कोई और यह कहना गलत है कि इससे मुख्यमंत्री की कुर्सी डोल सकती है।
कुंवर राज अस्थाना की लिखिए पूरी खबर पढिये।
नए मुख्य सचिव को लेकर खामोशी और मौजूदा मुख्य सचिव का धड़ाधड़ दिल्ली दौरा: आखिर गोपनीय कहानी क्या है
एक तरफ तो नए मुख्य सचिव की ताजपोशी में 3 दिन शेष रह गए हैं दूसरी तरफ अभी तक कार्मिक विभाग ने नए मुख्य सचिव की ताजपोशी के लिए अभी तक फ़ाइल ही नहीं चलाई। इसी बीच 25 जुलाई को मुख्य सचिव का गुपचुप दिल्ली दौरा और 29 जुलाई को दुबारा दिल्ली जाने की चर्चा ने इस खामोशी में हलचल पैदा कर दी है। सारी ब्यूरोक्रेसी ने अपना सूचना तंत्र सक्रिय कर दिया है लेकिन बावजूद इसके कोई ठोस खबर हाथ नहीं लग रही है। इसी बीच 30 जुलाई को आनन फानन में कैबिनेट की मीटिंग बुला ली गई है।
माना ये जा रहा है कि कार्मिक विभाग ने मौजूदा मुख्य सचिव के एक्सटेंशन के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा है लेकिन आज रिटायरमेन्ट के 3 दिन शेष रह जाने पर भी केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय से कोई सकारात्मक संकेत नहीं मिला है। मुख्य सचिव पद के प्रबल दावेदार ओम प्रकाश के अलावा मुख्यमंत्री सचिवालय में एक अन्य ताकतवर ब्यूरोक्रेट दिल्ली में मुख्य सचिव के लिए फील्डिंग करने में पूरी तरह से व्यस्त हैं।
माना जा रहा है कि मुख्य सचिव का सेवा विस्तार पूरी तरह से प्रधानमंत्री की अनुमति के बिना नहीं होगा। पीएम ऑफिस में उत्तराखंड से संबंध रखने वाले एक ताक़तवर अधिकारी मुख्य सचिव की पैरवी कर रहे है। यदि 29 जुलाई की रात तक मुख्य सचिव के सेवा विस्तार का आदेश नहीं जारी हुआ तो राज्य सरकार अपने अधिकारों का प्रयोग करके उत्पल कुमार सिंह को 03 महीने का सेवा विस्तार दे सकती है। शायद इसीलिए 30 जुलाई को सुबह आनन फानन में कैबिनेट की मीटिंग बुलाई गई है।
लेकिन ये इतना भी आसान नहीं होगा। राकेश शर्मा के मामले में सरकार द्वारा दिया गया 03महीने का सेवा विस्तार केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने निरस्त कर दिया था। यदि इस बार ऐसी नोबत बनी तो त्रिवेंद्र सिंह रावत की ही कुर्सी डोल सकती है। उनके पीएम ऑफिस में प्रभाव का भौकाल टूट सकता है। यदि ऐसा हुआ तो उनके विरोधियों को एकजुट होने का और उनके खिलाफ लॉबिंग करने का सशक्त मौका मिलेगा।
बहरहाल, सस्पेंस केवल 02 दिन के लिए बचा। जितना रोमांच लेना हो 30 की रात तक ले लीजिए। 31 को तो तय हो ही जायेगा कि उत्पल कुमार सिंह का विदाई समारोह अभी होगा या नहीं।
कुँवर राज अस्थाना,
संपादक, दिव्य हिमगिरि की कलम से
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही