आज उत्तराखंड कैबिनेट के बड़े फैसले, यह खबर जरूर पढ़ें

 

(विकास गर्ग)

देहरादून उत्तराखंड कैबिनेट के बड़े फैसले

1- उत्तराखंड प्रावधिक शिक्षा राज्य पत्रिका सेवा नियमावली में संशोधन,

2- चार बिंदु श्रम विभाग से सम्बंधित है, नियमो में संशोधन, केंद्र की गाइडलाइन के अनुरूप हुए संशोधन,
– कारखाना अधिनियम 1948 में संशोधन,

3- राजश्व श्वत्रो का पुर्नगठन — इनकी संख्या पहले 160 थी, इसमें अब 211 हो गए राजश्व क्षेत्र,

4 – 2020-21 में जो शराब की दुकानें आबंटित नही हुई थी, उन्हें आबंटित करने के निर्देश दिए है, ऐसी 148 दुकानें थी,

5- राज्य सेवाओं के अधीन पदों में पदोन्नति परित्याग नियमावली को मंजूरी,

6- रेरा का वार्षिक प्रतिवेदन 2017-18 सदन के पटल पर प्रस्तुत होगा,

7- AICT को दो गयी दो एकड़ जमीन, माजरी ग्रांट देहरादून में दी गयी जमीन, ( अखिल भारतीय तकनीकी परिषद)

8- आरक्षित वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति योजना में संचालित कोर्स की फीस निर्धारण पर फैसला लिया,
काबीना मंत्री मदन कौशिक अध्यक्षता में कमेठी का गठन हुआ,

9- कारखाना अधिनियम उत्तर प्रदेश 1948 में संशोधन,

12- हरिद्वार विधानसभा में सीएचसी को लेकर बड़ा निर्णय,
2547.21 वर्ग मीटर भूमि को स्वास्थ्य विभाग को निशुल्क दिया गया,

11- राज्य के भीतर शराब में लगने वाले टेक्स में हुआ संशोधन,
संशोधन होने के बाद शराब मंहगी नही हो पाएगी,

10- उत्तराखंड राज्य विश्वविद्यालय 2020 को कैबिनेट ने दी मंजूरी,

15 – उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय का नाम वीर माधोसिंह भंडारी उत्तराखंड प्रोधोगिक विश्वविद्यालय किया गया,

13- उत्तराखंड पेयजल निगम में एमडी के सापेक्ष समकक्ष सलाहकार का पद किया गया सृजित,

18- उत्तराखंड निशुल्क अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियमावली में संशोधन,

17- NIT के स्थाई कैपम्स के लिए रेशम विभाग की भूमि को निशुल्क लिया गया,
8 एकड़ भूमि थी रेशम विभाग की, अब इस भूमि पर NIT का केम्पस बनेगा,

19- ग्रोथ सेंटर में होंम स्टे योजना में बैंक से लोन न लेने पर भी सरकार देंगी अनुदान ,

16- आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की भर्ती अब चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड करेगा ,

20- केदारनाथ उत्थान चेरिटेबिल ट्रस्ट में पीडब्ल्यूडी से होने वाले निर्माण कार्यो को मिली मंजूरी।

 

 

 

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *