(संवाददाता NewsExpress18)
काशीपुर। जसपुर पुलिस की ओर से पकड़ा गया नशे का सौदागर कोरोना संक्रमित पाया गया है। इस खुलासे के बाद जसपुर ही काशीपुर पुलिस में भी हड़कंप मच गया। अभियुक्त के संपर्क में आए दो दरोगा और कई कांस्टेबिल को उनकी जांच व रिपोर्ट आने तक कोरेन्टीन कर दिया है। जसपुर कोतवाली हवालात को सेनेटाइज किया जा रहा है।
दरअसल बीती सांय जसपुर पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति नशीले सामान की सप्लाई करने जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने उसे धर दबोचा। पुलिस पकड़े गए व्यक्ति की जामा तलाशी के लिए राजपत्रित अधिकारी और काशीपुर सीओ मनोज ठाकुर के कार्यालय में ले आई। वहां हुई तलाशी में पकडे गए युवक शाहरुख के पास से 133 ग्राम स्मैक बरामद की गई।
जसपुर पुलिस ने पकड़े गए शाहरुख़ को ले जाकर जसपुर कोतवाली की हवालात में बंद कर दिया। आज सुबह जब दो पुलिस कर्मी उसे मेडिकल के लिए राजकीय चिकित्सालय लाये तो एंटीजन टेस्ट में वह कोरोना संक्रमित निकला। इस पर जसपुर पुलिस के होश फाख्ता हो गए। आनन-फानन में उसे कोविड केयर सेंटर भेजा गया।
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने कहा कि पकड़े गए व्यक्ति के सम्पर्क में आये दो दरोगा सहित कुछ कांस्टेविल को कोरेन्टीन किया गया है। साथ ही जसपुर कोतवाली की हवालात को सेनेटाइज किया जा रहा है।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही