शामली जिले में मात्र 2 सीट पर सिमटी भाजपा, नैतिकता के तौर पर भाजपा प्रभारी को देना चाहिए इस्तीफा
(संवाददाता News Express 18)
शामली। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव समाप्त हो चुके हैं शनिवार 13 मई को रिजल्ट आ चुका है जिसमें भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत हुई है और उत्तर प्रदेश में 17 नगर निगम में भाजपा ने अपना दबदबा कायम रखा और भारतीय जनता पार्टी के खाते में यह 17 की 17 सीटें आई हैं।
लेकिन वही एनालिसिस करने की बात है कि शामली जिला जिसमे टोटल नगरपालिका और नगर पंचायतें शामिल हैं इनकी संख्या 10 है भारतीय जनता पार्टी के लिए या यू कहे हैं भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी अजय शर्मा के लिए यह शर्मनाक बात है कि वह एक छोटा सा जिला नहीं संभाल पाए।
जबकि इस जिले की सीटों पर भाजपा के आलाकमान के साथ-साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी निगाह बनी हुई थीऔर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामली आकर तमाम उम्मीदवारों को हौसला देकर और हौसले के साथ-साथ संगठन के पदाधिकारियों को विश्वास दिलाने में भी कामयाब रहे की जिला शामली की सीटों पर भाजपा का परचम लहराएगा।
लेकिन कहीं ना कहीं जिला प्रभारी की इन सीटों पर ढीली पकड़ के चलते कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी इन 8 सीटों से हाथ धो बैठी है जबकि भारतीय जनता पार्टी के जो स्थानीय पदाधिकारी उनका दबी जबान में कहना हैं कि भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी चुनाव के दौरान एक बार भी जिले में कहीं नजर नहीं आए। उनके लिए तो पूरा जिला मात्र शामली का कार्यालय ही बना हुआ था। जबकि जिला प्रभारी को तमाम सीटों पर जाकर कम से कम चुनाव के दौरान एक एक बार तो प्रचार के लिए पहुंचना चाहिए था। उनकी इस नासमझी के कारण कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी ने इन 8 सीटों से हाथ धो लिया।
क्या भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री ही आकर इन छोटे-छोटे चुनाव में भाजपा की साख बचाएंगे या जो जिला प्रभारी जैसे नेता हैं यह साख बचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
लेकिन शामली में हुए चुनाव को देखते हुए तो लगता है कि ऐसे पदाधिकारी जो मात्र चुनाव के दो का दौरान कार्यालय में बैठकर चाय पकौड़ी उड़ाने में ही लगे रहते हैं या कार्यकर्ताओं पर रौब जमाने में अपना समय निकाल देते हैं ऐसे नेताओं को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।
चुनाव से पहले होनहार युवा नेता ने कर ली आत्महत्या
इन्हीं जिला प्रभारी के क्षेत्र कांधला के एक होनहार युवा नेता की सभासद के लिए प्रबल दावेदार थी लेकिन चुनाव कमेटी के जो भी सदस्य थे। उपरोक्त नेता की दावेदारी खारिज करने और टिकट किसी और को देने की चर्चा से परेशान होकर युवक ने चुनाव से ऐन पहले जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद आनन-फानन में उसके भाई को टिकट देने का प्रयास किया गया लेकिन भाई ने चुनाव लड़ने से इसलिए मना कर दिया कि जब उसके भाई को ही टिकट नहीं मिला तो वह इस टिकट का लेकर क्या करेंगे। लेकिन यहां कहीं ना कहीं एक सवाल यह छूट जाता है कि आखिर इस तरह होनहार युवा नेता कब तक ऐसे नेताओं के चलते आत्महत्या करते रहेंगे और यह तथाकथित नेता अपनी कारगुजारी से बचते रहेंगे।
अब देखना यह है कि यह नेता शामली जिले में ऐसे ही अपना प्रभाव बनाकर रखेगा या पार्टी एक्शन लेकर इस नेता को पद से हटाएगी। वैसे तो नैतिकता के आधार पर इस नेता को स्वयं ही इस्तीफा दे देना चाहिए।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18tv@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)