(विकास गर्ग)
देहरादून । नए मुख्य सचिव की नियुक्ति के साथ ही तीन जिलों के जिलाधिकारी भी बदल दिए गए हैं। शासन ने ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर और उत्तरकाशी के जिलाधिकारी समेत सात आइएएस और पांच पीसीएस अधिकारियों के दायित्व बदले हैं।
जारी आदेशों के मुताबिक रंजना को डॉ. नीरज खैरवाल की जगह ऊधमसिंह नगर का जिलाधिकारी बनाया गया है। डॉ. खैरवाल को अपर सचिव मुख्यमंत्री, ऊर्जा तथा प्रबंध निदेशक यूपीसीएल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आइएएस विनीत कुमार को रंजना की जगह जिलाधिकारी बागेश्वर बनाया गया है।
आइएएस मयूर दीक्षित को जिलाधिकारी उत्तरकाशी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यहां के जिलाधिकारी आशीष कुमार चौहान को अपर सचिव नागरिक उड्डयन बनाया गया है। आइएएस सोनिका से यह जिम्मदेारी वापस ली गई है। आइएएस नरेंद्र सिंह भंडारी को सीडीओ नैनीताल और आइएएस हिमांशु खुराना को सीडीओ ऊधमसिंह नगर बनाया गया है।
वहीं पीसीएस आशीष भटगाई को सीडीओ पौड़ी, नरेश चंद्र दुर्गापाल को डिप्टी कलेक्टर ऊधमसिंह नगर, कुश्म चौहान को सिटी मजिस्ट्रेट देहरादून, सुंदर लाल सेमवाल को सचिव जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण टिहरी और अभय प्रताप सिंह को डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़ का जिम्मा सौंपा गया है।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही