कोतवाली पुलिस ने किया वाहन चोर गैंग चोरी की स्कूटी/मो0सा0 सहित गिरफ्तार।
(विकास गर्ग)
देहरादून । बीती 14.07.23 को वादी अब्दुल हमीद निवासी 248 चोरखाला शंकरपुर थाना सहसपुर देहरादून द्वारा E FIR के माध्यम से कोतवाली नगर में अभियोग दर्ज कराया गया जिसमे वादी द्वारा उसकी स्कूटी सीजेएम कोर्ट के गेट के बाहर से किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने सम्बन्धी सूचना दी गयी जिस पर कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 277/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत कर विवेचना अ0उ0नि0 आशीष रावत के सुपुर्द की गयी ।
2- दिनांक 15.07.23 को वादी शिवांक कुमार निवासी लेन न0 2 नालापानी चोक सहस्त्रधारा रोड द्वारा थाना कोतवाली नगर में एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि किसी अज्ञात चोर द्वारा उनकी स्कूटी दून अस्पताल के बाहर से चोरी कर ली है, जिस पर कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 282/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 राजकुमार के सुपुर्द की गयी।
3- दिनांक 16.07.23 को वादी राजेश चौहान निवासी बाढो कालसी देहरादून द्वारा ने चौकी धारा पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात चोरों द्वारा उनकी मो0सा0 चुक्खुवाला स्थित उनके कमरे के बाहर से चोरी कर ली है जिस पर कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 288/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 पम्मी के सुपुर्द की गयी ।
4- दिनांक 16.07.23 को वादी लक्ष्मीदत्त पन्त निवासी चुक्खु मोहल्ला इन्दिरा कालोनी कोतवाली नगर देहरादून द्वारा थाना कोतवाली पर एक प्रा0 पत्र दिया गया कि दिनांक 16.07.23 की सुबह 03 बजे प्रातः अज्ञात चोरो द्वारा उनके घर से घरेलू सामान चोरी कर लिया है, जिस पर थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0 289/2023 धारा 380/457/411 भादवि पंजीकृत किया गया। विवेचना उ0नि0 पम्मी गोतम के सुपुर्द की गयी।
पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा थाना क्षेत्र में हुए चोरी की घटनाओ के सम्बन्ध में शीघ्र अनावरण हेतु निर्देश दिये गये ।
उक्त के क्रम मे सर्वेश पंवार पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती सरिता डोभाल पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन एवं नीरज सेमवाल क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर द्वारा थाना स्तर पर टीमें गठित की गयी।
पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही
गठित टीम द्वारा वाहन चोरी के अभियोग के अनावरण हेतु निम्न कार्यवाही की गयी।
1- घटनास्थल के आस-पास आने जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से अवलोकन किया गया।
2- वाहन चोरी की घटनाओं में संलिप्त पुराने व जेल से छुटे हुए अपराधियों का सत्यापन कर पूछताछ की गई
3- मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया गया ।
4- थाना क्षेत्र अन्तर्गत जगह-2 चैकिंग अभियान चलाया गया ।
5- पूर्व में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय के निर्देशानुसार नशा करने वालों के तैयार किये गये डोजियरों का पुनः अवलोकन कर नशा करने वालों से गहनता से पूछताछ की गयी ।
उपरोक्त पुलिस टीम द्वारा लगातार सुरागरसी पतारसी करते हुये पुराने वाहन चोरों का सत्यापन करते हुये घटनास्थल के आस पास लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरो को चैक किया गया। लगतार वाहन चोरियों के घटनास्थल से प्राप्त सभी सीसीटीवी फुटैज की सहायता से पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण के घटनास्थल पर आने व घटना करने के पश्चात जाने के महत्वपूर्ण सुराग मिले जिसके परिणाम स्वरूप मुखबिर की सूचना पर दिनांक 17.07.23 की रात्री में अभियुक्त गण 01- अरबाज पुत्र सलीम निवासी लकडमंडी नियर मस्जिद लक्खीबाग थाना कोतवाली नगर देहरादून उम्र 19 वर्ष, 02- आकाश उर्फ मन्ना पुत्र राजू सिंह निवासी 98 इंदिरा कालोनी नियर वाल्मिकी मंदिर थाना कोतवाली नगर देहरादून उम्र 20 वर्ष,03- विक्रम सिंह पुत्र राजू सिंह निवासी 98 इंदिरा कालोनी नियर वाल्मिकी मंदिर थाना कोतवाली नगर देहरादून उम्र 26 वर्ष, 04- अभिषेक पुत्र राजकुमार नियर वाल्मिकी मंदिर इंदिरा कालोनी थाना कोतवाली नगर देहरादून उम्र 21 वर्ष को चोरी की स्कूटीयों/मो0सा0 सहित इंदिरा कालोनी वाल्मिकी मंदिर के पास स्थित एक घर के आंगन से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त गण से कडी पूछताछ करने पर उनके द्वारा कुल 04 स्कूटी/मोटर साईकिल को चोरी करना बताया गया व इंदिरा कालोनी स्थित एक घर में भी चोरी करना बताय। अभियुक्त गण की निशानदेही पर स्कूटी संख्या UK07AX 1124 सम्बन्धित मु0अ0सं0 277/23, स्कूटी संख्या UK07AZ 3913 सम्बन्धित मु0अ0सं0 282/23, मो0सा0 संख्या UK07AZ3193 सम्बन्धित मु0अ0सं0 288/23, घरेलू सामान सिलेन्डर गेस चूल्हा आदि सम्बन्धित मु0अ0सं0 289/23 से सम्बन्धित व स्कूटी UK07AK 6982 को 41/102 सीआरपीसी में बरामद की गयी। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त गण में अभियुक्त आकाश उर्फ मन्ना व अभियुक्त विक्रम सगे भाई है।
पूछताछ का विवरण
अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया कि वह गलत संगती के कारण नशा करने के आदि है उनके द्वारा ऐसी गाडियां चिन्हित की जाती है जो पार्किंग में नही लगी होती है उनके द्वारा अलग अलग स्थानो से कुल 04 स्कूटी/मोटर साईकिलें चुरायी जिन्हे उनके द्वारा अभियुक्त आकाश उर्फ मन्ना व अभियुक्त विक्रम के घर के आंगन में छुपा कर रखा हुआ था जिन्हे बेचने के लिये ग्राहको की तलाश कर रहे थे व अपने घूमने और चोरी की रैकी करने के लिये नम्बर प्लेट छुपा के वाहनो को प्रयोग करते हैं।
पुलिस टीम
01- प्रभारी निरीक्षक राकेश गुसांई
02- व0उ0नि0 श्री प्रदीप रावत
03- उ0नि0 आशीष रावत चौकी प्रभारी धारा
04- का0 धीरेन्द्र पर्त्याल
05- का0 पंकज बडोनी
06- का0 जोगेन्द्र
07- का0 जितेन्द्र जोशी