नशा तस्करों के विरूद्ध अभियान,लगभग दस लाख की अवैध चरस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
(विकास गर्ग)
मुख्यमंत्री, उत्तराखंड सरकार के द्वारा वर्ष -2025 तक उत्तराखंड को नशा मुक्त (ड्रग्स फ्री देवभूमि) बनाए जाने की परिकल्पना को पूरा करने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दलीप सिंह कुवंर पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के आदेशानुसार एवं सर्वेश पंवार, पुलिस अधीक्षक अपराध , श्रीमती सरिता डोभाल पुलिस अधीक्षक नगर महोदया तथा नीरज सेमवाल, क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के निर्देशन में मादक पदार्थों की बिक्री/नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।
उक्त आदेश/निर्देशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाए जाने एवं तस्करी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करने के सम्बन्ध में उचित दिशा/निर्देश देकर थाना कोतवाली नगर स्तर पर पुलिस टीमों का गठन किया गया है, गठित पुलिस टीमों द्वारा सम्पूर्ण थाना क्षेत्र में नशे के तस्तकरों के विरूद्ध लगातार व्यापक सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसके क्रम में दिनांक 18-07-2023 को सांय पटेल रोड फालतू लाइन पर चलाये जा रहे चैकिंग अभियान में एक संदिग्ध व्यक्ति को चैकिंग के लिये रोका गया तो वो पुलिस को देख कर घबरा गया, तलाशी लेने पर उक्त व्यक्ति के बैग से 02 किलो अवैध चरस बरामद हुई। जिस पर अभियुक्त अभियुक्त दिलशाद को 02 किलो अवैध चरस बरामद होने पर अंतर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।
नाम पता अभियुक्त
1- दिलशाद पुत्र नसीम निवासी मिर्जापुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 50 वर्ष ।
बरामदगी
02 किलो अवैध चरस कीमत लगभग दस लाख रुपए
आपराधिक इतिहास
अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के विषय में जानकारी की जा रही है।
पूछताछ का विवरण
पूछताछ में अभियुक्त दिलशाद ने बताया कि मैं मिर्जापुर का रहने वाला हूँ। मैं नशा करने का आदी हूँ जिस कारण मेरे पास कोई काम धंधा नहीें है, नशे का आदि होने तथा कोई काम धंधा न होने के कारण मेरी आर्थिक स्थिती ठीक नहीं चल रही थी। जिस कारण अपनी आर्थिक स्थिती ठीक करने तथा अपने नशे की आदत की पूर्ति करने के लिये मैं मिर्जापुर से यह चरस खरीद कर देहरादून तथा आस-पास के क्षेत्रो में ऊंचे दामों में बेचने के लिए लाया था, जिससे मुझे काफी मुनाफा हो सके। कितुं बेचने से पहले पुलिस के चैकिंग अभियान के चलते मैं पकडा गया।
पुलिस टीम
01- प्रभारी निरीक्षक राकेश गुसाई
02- SSI प्रदीप सिंह रावत
03- उ0नि0आशीष सिंह रावत
04- कानि0 विश्वास
05- कानि धीरेंद्र पतियाल
06- महिला कांस्टेबल नीलम
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18tv@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)