अतिक्रमण हटाओ अभियान से नही होगा स्थानीय जनता को एक इंच का नुकसान : भट्ट

अतिक्रमण हटाओ अभियान से नही होगा स्थानीय जनता को एक इंच का नुकसान:भट्ट

(विकास गर्ग)

देहरादून 30 अगस्त। भाजपा ने अतिक्रमण हटाने को लेकर हाईकोर्ट के निर्णय को लेकर कांग्रेस पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है । साथ ही सभी कानूनी पहलुओं का सम्मान करते हुए किसी भी कीमत पर स्थानीय जनता को इंच मात्र भी नुकसान नहीं होने का भरोसा दिलाया है ।

प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने मीडिया से बातचीत करते हुए भरोसा दिलाया कि किसी प्रदेशवासी का किसी भी कीमत पर इंच मात्र नुकसान नहीं होने दिया जाएगा । चूंकि मामला हाईकोर्ट के निर्देशों के अनुपालन से जुड़ा है लिहाजा सभी कानूनी पहलुओं पर विचार के उपरांत ही संवैधानिक और जनहित में कदम उठाए का रहे हैं । उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ राजनैतिक पार्टियों ने परदे के पीछे रहकर इस पूरी कानूनी पेचीदगी को खड़ा किया गया है । क्योंकि न्यायालय में मामला ले जाने वाले व्यक्ति का उत्तराखंड से किसी भी तरह का ताल्लुक नहीं और व्यक्तिगत हित के लिए जनहित की आड़ में यह सब किया गया है । इसी तरह की कोशिशें महिला आरक्षण और अन्य कई मामलों को लेकर की गई थी । लेकिन कोई लाख साजिश कर ले, भाजपा की सरकार जनसरोकारो के प्रति कटिबद्ध है और किसी भी कीमत पर स्थानीय निवासियों के रोजगार एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को हानि नहीं होने देगी ।

श्री भट्ट ने कांग्रेस नेताओं को सलाह देते हुए कहा कि मामले की गंभीरता को समझते हुए उनके नेताओं राज्यहित में इस मुद्दे पर राजनीति करने से बचना चाहिए। क्योंकि सभी जानते हैं कि पर्वतीय क्षेत्र के शहरों व कस्बों में वहां के मूल निवासियों के हितों से कोई समझौता हमारी सरकार नहीं होने देगी । लेकिन त्वरित राजनैतिक लाभ के लिए जनता में हाईकोर्ट के निर्णय की सच्चाई को सामने रखने के बजाय लोगों में मकान-दुकान टूटने का खौफ पैदा कर अफवाह फैलाना कतई जायज नहीं है । प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी की मंशा को स्पष्ट दिख रही है और सही समय पर उन्हे दोबारा सबक सिखाने वाली है । उन्होंने जोर देते हुए कहा, सभी कानूनी पहलुओं का सम्मान रखते हुए हमारी सरकार आम जनता को इंच मात्र भी नुकसान नहीं होने देगी।

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18tv@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *