(मनीष वर्मा)
देहरादून। प्रदेश में अस्थिरता वक्त – बेवक्त फैलाने वालों को अब जनता व सरकार के नुमाइंदों ने सबक सिखाना शुरु कर दिया है और अब उनका फैलाया जाल उनके ही गले मे पड़ता नज़र भी आ रहा है और उन दलालों व नकारत्मकता फैलाने वालों को उनके कृत्य की करनी का फल भी मिलना शुरू हो गया है, पर जो नकारात्मक जाल मुख्यमंत्री व सरकार के खिलाफ इनके आकाओं ने इन्हें फैलाने का ठेका दिया वो नकारात्मकता अब इनके संगठन में ही बुरी तरह फैल गयी है क्योंकि अब हम आपके सामने वो तथ्य प्रस्तुत कर रहे है जिससे स्पष्ट हो जाएगा कि TSR जैसा कोई न ही अब तक था….. न है ….और होंगे तो खुद TSR ही होंगे…
यानि हम सब के हरदिल अज़ीज़,ईमानदार छवि के,संवेदनशील व अपनी प्रजा का ध्यान रखने वाले त्रिवेंन्द्र सिंह रावत जो एक दिन प्रदेश की विकास और उन्नति का रिकॉर्ड खुद ही तोड़ेगे ।
आपके मन मे आ रहा होगा ऐसा क्या बताने जा रहे है हम पर.. आप लोग ये सब एक बार पढ़ लेंगे तो आपको स्पष्ट हो जाएगा कि जिन महानुभाव त्रिवेंन्द्र सिंह रावत की हम बात कर रहे है उन्होंने अपने खुद का सुख चैन और रातों की नींद खोकर जो मेहनत इस राज्य के लिए की व इस उत्तराखंड राज्य के लिए जो सपने देखे उन्हें पूरा करने के लिए TSR ने जी जान लगा दी और यह प्रमाण जोर जोर से कह रहे है कि ” एक बार फ़िर TSR ‘
त्रिवेंन्द्र सिंह रावत ने एक मुख्यमंत्री ही नही बल्कि एक परिवार की तरह अपने राज्य की देखभाल की और जिस प्रकार एक परिवार का मुखिया अपने घर परिवार का ध्यान रखता है ठीक उसी प्रकार उन्होंने भी अपनी राज्य की जनता को पाला व उनके सुख दुख की परवाह भी वैसे ही कि ।
आइये जानते है क्या है वो उपलब्धियां जो यह बताती है कि TSR जैसा कोई नही और आप स्वयं निर्णय ले कि TSR दुबारा क्यों प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने जा रहे है ;-
1. देहरादून से दिल्ली का सफर मात्र 2.5 घण्टे में
इसके अलावा 4 दशकों से लम्बित जमरानी बहुउद्देशीय योजना को TSR के जादुई मंत्र से मंजूरी मिल गयी है तथा 14 वर्षो से अटका डोबरा चांटी पुल तैयार हुआ है 1992 से रुकी लखवाड़ परियोजना के लिए 6 एम ओ यू
हस्ताक्षर किए गए है जो बहुत बड़ी उपलब्धि है ।
2. ऋषिकेश – कर्णप्रयाग रेलवे लाइन यानी पहाड़ में रेल चलेगी
तथा राज्य को केंद्र से कई स्तर के पुरुस्कार प्राप्त होना अपने आप मे इतिहास बना रहा है ।
3.इन्वेस्टर समिट के पहले चरण में 457 प्रोजेक्ट में 21000 करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग हुई
इसके साथ ही रिस्पना व कोसी नदी को अपने पूर्व अस्तित्व में लाने के लिए परियोजना शुरू की गई है व हरिद्वार में विश्व स्तरीय सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाकर नमामि गंगे के तहत वृहद मिशन शुरू किया गया है।
1203 करोड़ के वाटर मेंनेजमेंट प्लांट को स्वीकृति प्राप्त हुई है ।
4.रिवर्स पलायन (आवा अपूण घोर )
इसके साथ ही अपने घर लौटे प्रवासियों के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना शुरू की गई है जिसमे 5 से 10 लाख सब्सिडी दी जा रही है व विभिन्न बैंकों द्वारा बिना तुरंत लोन दिया जा रहा है जिससे रोजगार मिलने में आसानी हो । होम स्टे जैसी योजनाओ के लिए तुरंत लाइसेंस व 10 लाख तक सब्सिडी दी जा रही है ।
5.अटल आयुष्मान योजना
अटल आयुष्मान योजना अपने आप मे इतिहास रच चुकी है जिसके माध्यम से तत्काल मरीज के इलाज का खर्च अस्पताल को भेजा जा रहा है । और उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जहाँ 5 लाख तक का इलाज गैर सरकारी व सरकारी अस्पतालों को भेजा जा रहा है ।
6.सुदूरवर्ती चिकित्सा इकाइयों के गठन
दूंन ,हल्द्वानी,पिथौरागढ़,श्रीनगर आदि में आई सी यू की सुविधा शुरू हो चुकी है । जिससे कई जान बचाई जा चुकी है ।
7.युवाओं के लिए खुल रही राहे
8.स्वरोजगार की राहें
9.समस्या निवारण हेतु 1905
10.आई आई एम काशीपुर द्वारा उद्यमिता बढ़ाने हेतु अवसर
11.पिरूल से ऊर्जा उत्पादन
12.सैन्यधाम उत्तराखंड
13. मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता के तहत रोजगार के अवसर
14.फ़िल्म शूटिंग डेस्टिनेशन बना उत्तराखंड
15.देवस्थानम बोर्ड की स्थापना
16.भाषा ,बोली व संस्कृति को बढ़ावा
17.मातृ शक्ति का सम्मान
18.मुख्यालय आँचल अमृत योजना, कक्षा 1 से 8 तक के सामान्य वर्ग के छात्रों को निशुल्क यूनिफार्म ,
19 पर्यटन को बढ़ावा
20. राज्य के किसानो को प्रोतसाहन
21.सौर ऊर्जा के उत्पादन से रोजगार
22. रोपवे,हेलीपोर्ट व हवाई पट्टी विस्तारीकरण
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा प्रधानमंत्री उड़ान योजना के अंतर्गत सहस्त्रधारा हैलीपैड से गौचर एवं चिन्यालीसौड़ के लिए हैली सेवा शुरू की गयी ,पर्वतीय क्षेत्रों में आपातकालीन सेवाओं के समय यह सेवा बहुत ही लाभप्रद होगी। राज्य सरकार की कोशिश है कि और जनपदों को भी हैली सेवा के माध्यम से जोड़ा जाए। हैली सेवाओं के शुरू होने से राज्य के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए प्रदेश की हवाई पट्टियों को विकसित किये जाने की दिशा में कार्य चल रहा है। राज्य सरकार छोटे हवाई जहाज की सेवाओं को शुरू करने के लिए प्रयास कर रही है।
23.डायलिसिस सेंटर में बढ़ोत्तरी व शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ोतरी
24.नई GSM प्रणाली से युक्त 108 एम्बुलेंस सेवा व जल ही जीवन है की उपलब्धियां
25.सबका हित सोचती सरकार
26. व्यापार,स्वरोजगार व अनुदान से कल्याण
27.खलेकूद में अग्रणी व सबका हित का ध्यान रखती सरकार
28.डिजीटल उत्तराखंड
उत्तराखण्ड डिजिटल इंडिया की तरफ तेजी से कदम बढ़ा रहा है। 450 ट्रेटाबाइट के इस डाटा सेंटर के जरिये हाइपर कनवर्जेंट इंफ्रास्ट्रक्चर (एचसीआई) बनेगा।डिजिटल इंडिया के नौ स्तम्भों में ब्रॉडबैंड हाईवेज, यूनिवर्सल ऐक्सेस टू मोबाइल कनेक्टिविटी, पब्लिक इंटरनेट ऐक्सेस प्रोग्राम, ई-गवर्नेंस, ई-क्रांति, इन्फर्मेशन फॉर ऑल , इलेक्ट्रॉनिक्स , आईटी फॉर जॉब, अर्ली हरवेस्ट हैं।
29.गैरसैण राजधानी
देहरादून: उत्तराखंड में लंबे समय से चल रहे संघर्ष का अंत हो गया और भराड़ीसैंण (गैरसैंण) को प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी का दर्जा दे दिया गया. राज्यपाल की अनुमति मिलने के बाद इसे एक आधिकारिक आदेश जारी कर दिया गया है
30.कुम्भ की व्यापक तैयारियां
( subject to कोविड -19 )
31.कोरोना से देखभाल
32 सुमाड़ी में एन आई टी , पौड़ी में एन सी सी ,डोईवाला में सीपेट व कोस्ट गॉर्ड, रानीपोखरी में लॉ विश्विद्यालय की स्थापना,सभी विद्यालयों में एन सी आर टी पाठ्यक्रम लागू किया गया
तो यह तो शुरुवात है TSR की उपलब्धियो की ..अगला बुलेटिन होगा कुछ और बड़ी उपलब्धियों से भरा क्योंकि त्रिवेंन्द्र सिंह रावत बन गए राज्य की जनता की आवाज
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही