सिंचाई विभाग का कहर, किसानों की तोड़ी कमर

(विनोद मिश्रा)
बांदा। जिले के किसानों पर सिचाई विभाग भी अक्सर कहर बनकर टूटता है की किसानों की कमर ही टूट जाती है। किसानों को कभी सूखी नहरों का उपहार तो कभी जल तांडव की तबाही मिलती है। किसानों की आर्थिक कमर टूट जाती है और वह कराह उठता है। विभागीय अधिकारी भ्रष्टाचार में कथित रूप से डूबे संवेदन हीनता की पराकाष्ठा लांघते रहते हैं।

अब ताजा उदाहरण अतर्रा तहसील कुशहाली पुरवा के पासकी है। यहां केन कैनाल नहर की पटरी कटने से लगभग डेढ़ सौ बीघे में बोई धान फसल जलमग्न हो गई।किसान कराह उठा। फसल चौपट होने से उनमें खासा आक्रोष है। जबकि नहरों की सफाई एंव पटरियों के दुरूसती करण के नाम पर हर साल करोड़ों का वारा-न्यारा कागजों में ही कथित रूप से कर सरकारी धनराशि बंदरबांट की शिकार हो जाती है।

नहर पटरी टूटने पर किसानों का गुस्सा एंवआरोप है की नहर कटने की जानकारी केन कैनाल अभियंताओं को दी गई, फिर भी कोई मौके पर नहीं आया।
लोधौरा और पल्हरी माइनर के बीच कुशहाली पुरवा के पास कटान होने से नहर का पानी तेजी से खेतों में भरने लगा। कुछ घरों में भी जलभराव हो गया। ग्रामीणों ने नहर कटान को बांधने का प्रयास किया, लेकिन तेज बहाव के कारण वह सफल नहीं हो सके।

किसान सुरेंद्र पांडेय, घनश्याम उपाध्याय, निर्मल धतुरहा, सुधीर चौरिहा, रामलाल, झब्बू वर्मा, लखन वर्मा, शिवप्रसाद, मुंशी पांडेय, हरीशचंद्र, दीपांकर, पूजा उपाध्याय, पूरन ठाकुर, सुशील चौरिहा, शंभू धतुरहा, मातादीन वर्मा, जग प्रसाद वर्मा, कालीचरण, रमेश, नत्थू, रमाकांत चौरिहा आदि ने बताया कि दो दिन में खेतों से पानी नहीं निकाला गया तो लाखों की फसल बर्बाद हो जाएगी।

चिंताजनक बात तो यह हैं की किसानों ने कर्ज लेकर अथवा बटाई में खेत लेकर फसल बोई है। कटान की जानकारी मिलने के बावजूद केन कैनाल विभाग द्वारा ध्यान न दिए जाने पर किसानों में गहरा बहुत ज्यादा रोष है। उधर, केन कैनाल अवर अभियंता मनीष कुमार का कहना है कि टूटी नहर पटरी का निरीक्षण किया गया है। जल्द उसे ठीक कराया जाएगा।लेकिन फिलहाल विभागीय खामोशी है और फसल सड़नें की आशंका से किसान चिंतित।

 

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *