सड़क का कार्य शुरू, नगर के विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं आएगी : मेयर गौरव गोयल

 

(इमरान देशभक्त)

रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने रामनगर में बनने वाली सड़क का फीता काट शुभारंभ करते हुए कहा कि नगर के विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं आएगी।पक्की सड़कों सड़कों का निर्माण कराया जाएगा तथा किसी भी वार्ड और मोहल्लों का विकास कार्य नहीं रोका जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में उच्च गुणवत्ता के मानकों का पालन न करने वाली संस्थाओं को काली सूची में डाला जाएगा और उनके कार्य को श्रमदान के रूप में लिया जाएगा।

इस दौरान उन्होंने स्थानीय निवासियों को हिंदी में लिखी टेंडर की कॉपी भी वितरित की,जिसमें उनके द्वारा निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं मानकों का पूरा ब्यौरा उपलब्ध कराया गया है,ताकि बनने वाली सड़क अनेक वर्षों तक सुरक्षित रहे और जनता के पैसे का सदुपयोग हो सके।उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वह निर्माण कार्य होते समय पूरा ध्यान रखें,कि बनने वाली सड़क में गुणवत्ता पूर्वक ढंग से सामग्री का प्रयोग किया गया है।

उन्होंने कहा कि जो निर्माण एजेंसी कार्य को पूरा करने में लापरवाही बरतेगी,उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी ठीक है।इस अवसर पर अनुराग कौशिक,अनूप शर्मा,आलोक सैनी,अर्पित गोयल,नीरज अग्रवाल,मनोज कश्यप,शिवम गोयल,विनीत पुरी आदि मौजूद रहे।

 

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *