(सेवा सिंह मठारू)
देहरादून ।उत्तरांचल पंजाबी महासभा महानगर देहरादून ने, गुरुद्वारों, मंदिरों, मस्जिदों व स्कूलों मे करीब 25 फुट ओपिरेटड सैनिटाइजर स्टैंड लगाए ताकि इंसान पर कोरोना संक्रमण का किसी भी किस्म का असर न पड़े ।
सरकार की गाइड लाइन के अनुसार धार्मिक स्थलों मे प्रवेश करने से पूर्व हाथो को सैनिटाइज करना, मास्क लगाना एवं डिस्टेंस मेनटेन करना अति आवश्यक है।
उपमा के प्रदेश संरक्षक एवं गुरमत केंद्र के उपाध्यक्ष हरपाल सिंह सेठी तथा उपमा के महानगर अध्यक्ष पी. एस. कोचर ने एक संयुक्त बयान में कहा कि हमारा उदेश्य शहर के धार्मिक स्थलों एव स्कूलों में करीब 50 सैनिटाइजर स्टैंड वितरित करना है ताकि संक्रमण का असर न हो ।
प्रदेश संगठन मंत्री व गढ़वाल प्रभारी जी. एस. आनंद ने कहा कि हमारा य़ह अभियान अगर जरूरत पड़ेगी तो पूरे प्रदेश मे चलेगा जो भी स्टैंड की मांग करेगा दिए जाएंगे ।
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा पहुंचें सरप्रस्त हरपाल सिंह सेठी, जी. एस. आनंद, पी. एस. कोचर, विजय तुली, गुरनाम सिंह, अजीत सिंह आदि का गुरुद्वारा महासचिव सेवा सिंह मठारु एवं मंजीत सिंह ने स्टैंड देने के लिए धन्यवाद किया ।
स्टैंड गुरुद्वारा रेसकोर्स, नेहरु कॉलोनी, नानकसर, अम्बिवाला, गुरमत केंद्र, मोहिनी रोड, पंडितवाङी, गढी डाकरा, पटेल नगर, धामावाला, प्रेमनगर, इंदिरा कॉलोनी, कालिका मंदिर, गीता भवन, दशमेश अकैडमी, शहर मस्जिद आदि मे वितरित किए।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।