(विनोद मिश्रा)
बांदा। बालू के अवैध खनन की कवरेज करने गए मीडिया कर्मियों से मारपीट और लूट की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस ने बालू कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय मीडिया कर्मियों पर ही विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मीडिया कर्मियों ने आमरण अनशन की चेतावनी दी है।
जसपुरा थाना क्षेत्र में मीडियाकर्मी अंशू गुप्ता और रवि तिवारी के साथ 31 जुलाई को बालू के अवैध कारोबारियों ने मार पीटकर अंशू के कैमरे और मोबाइल आदि छीन लिए थे।
अंशू की तहरीर पर 1 अगस्त को जसपुरा थाने में सोनू सिंह कछवाह उर्फ सिद्धार्थ पुत्र बुद्धराज, रवि सिंह कछवाह पुत्र लाखन (बरेहटा) तथा जय प्रकाश गुप्ता पुत्र कल्लू (गौरीकलां) के विरुद्ध 323, 392, 506 आईपीसी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी।
मीडिया कर्मियों का आरोप है कि नामजद अभियुक्तों ने पुलिस को ले देकर अपने पक्ष में कर लिया। 6 अगस्त को दोनों मीडिया कर्मियों अंशू व रवि के विरुद्ध धारा 323, 504, 506 और 386 की रिपोर्ट दर्ज करा दी है। बताया कि उन्होंने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर जांच की मांग की थी।
इसी के बाद उन पर रिपोर्ट कर दी गई। अंशू और रवि ने कहा कि उनके विरुद्ध दर्ज झूठी रिपोर्ट खारिज कर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो अन्य मीडिया कर्मियों के सहयोग से अशोक लाट पर आमरण अनशन करेंगे।
उधर, जसपुरा थाना इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह का कहना है कि दोनों ही पक्षों ने अपनी-अपनी तहरीरें दी हैं। उसी आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई हैं। दोनों की जांच की जा रही है। इसी आधार पर कार्रवाई होगी।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही