चिंतन शिविर की तैयारी में लगे प्रत्येक पदाधिकारी और कार्यकर्ता : राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज सिंह
(संवाददाता News Express18)
गाजियाबाद। भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज सिंह ने जारी बयान में कहा कि आने वाली 12-13 -14 जून तारीख को संगठन का एक चिंतन शिविर कार्यक्रम हरिद्वार स्थित लाल कोठी में आयोजित किया जाएगा।
जिसमें सभी प्रदेशों के प्रदेश अध्यक्ष सहित जिले की नगर की ग्रामीण क्षेत्र की सभी इकाइयां शामिल होंगी। उन्होंने सभी प्रदेश स्तर की इकाइयों से निवेदन किया है कि चिंतन शिविर में अधिक से अधिक मात्रा में कार्यकर्ताओं को पहुंचना आवश्यक है। ताकि संगठन की नीति और रिति दोनों का प्रत्येक सदस्य को ज्ञान हो सके। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस चिंतन शिविर में संगठन को मजबूत करना, संगठन में नए कार्यकर्ताओं को जोड़ना, संगठन में किसान भाइयों की समस्याओं को रखकर उनका उनका निवारण कराना, उन्होंने इस अवसर पर कहा कि चिंतन शिविर का मतलब तीन दिन रहना मौज मस्ती करना खाना पीना नहीं है चिंतन शिविर का मतलब देश से आए किसान भाइयों की समस्याओं का निराकरण करना व संगठन को मजबूत करने की दिशा की ओर कदम बढ़ाना है।
भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति( के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज सिंह ने सभी जिला अध्यक्षों से अनुरोध है कि वह कम से कम हरिद्वार शिविर की तैयारी के लिए फ़ोन संपर्क अवश्य करें और अपने अपने जिले की लिस्ट तैयार करें जिला, मंडल, प्रदेश और राष्ट्रीय पदाधिकारियों की तथा तहसील ब्लाक अध्यक्षों की अपने अपने जिले से लिखित में सूची तैयार करके राष्ट्रीय शिविर में लेकर आयें।
तथा 12-13-14जून के शिविर को अधिक से अधिक शोसल मीडिया पर अपलोड करें अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें जिस तरह वाट्सएप ग्रुप में डालते हो तो उसी तरह अपनी अपनी सोशल मीडिया पर शेयर करें अपलोड करें अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता। तथा अपने अपने जिले से एक दूसरे से फोन संपर्क करें तथा राष्ट्रीय पदाधिकारियों को और हमको भी रिपोर्ट प्रेषित करें।इस मैसेज को अपने जिले के ग्रुप में भी शेयर करें।